होटल के कमरे में लेटी थी नवाज की बेटी,अचानक पुलिस पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी


कराची।पाकिस्तान की कभी हुकूमत चलाने वाले पूर्व पीएम नवाज शरीफ के दामाद सफदर खान को बीती रात कराची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के समय सफदर खान अपनी पत्नी और नवाज शरीफ की बेटी मरियम खान के साथ होटल के कमरे में थे। मरियम खान का आरोप है कि पुलिस होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और सफदर खान को गिरफ्तार कर ले गई। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की नेता और नवाज की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सफदर खान की यह गिरफ्तारी पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीए

19 Oct 2020 |  712





कराची।पाकिस्तान की कभी हुकूमत चलाने वाले पूर्व पीएम नवाज शरीफ के दामाद सफदर खान को बीती रात कराची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के समय सफदर खान अपनी पत्नी और नवाज शरीफ की बेटी मरियम खान के साथ होटल के कमरे में थे। मरियम खान का आरोप है कि पुलिस होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और सफदर खान को गिरफ्तार कर ले गई। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की नेता और नवाज की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सफदर खान की यह गिरफ्तारी पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) की कराची रैली के बाद की गई है।
मरियम ने बताया कि वे लोग कराची के एक होटल में ठहरे हुए थे।उसी वक्त पुलिस ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुस आई और कैप्टन सफदर अवान को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शनों में मरियम नवाज ने भाग लिया था।आपको बताते चले कि पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार के खिलाफ विपक्ष अपनी आवाज जबरदस्त तरीके से बुलंद कर रहा है। पाकिस्तान में लगातार इमरान खान की सरकार के खिलाफ रैलियों में भीषण जनसैलाब उमड़ रहा है। इससे इमरान खान और पाकिस्तानी सेना की सांसें बहुत तेज हो गई हैं। कराची में हुई रैली में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस रैली में मरियम नवाज ने इमरान सरकार पर जमकर निशान साधा।

उन्होंने कहा अगर हम सत्ता में लौटे तो इमरान जेल में होंगे। मरियम नवाज ने रैली में सबसे पहले कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही कहा कि इमरान खान अपनी नाकामी छुपा रहे हैं और लोगों को कह रहे हैं कि घबराना नहीं है।
मरियम नवाज ने इमरान खान को सत्ता चलाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि इमरान खान का डर उनके हर शब्द, हर एक्शन और उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था। अगर इमरान को सत्ता चलानी नहीं आती है और लोगों के हित में कैसे फैसला करना है। ये करना आपको नहीं आता है, तो आपको नवाज शरीफ से सीख लेनी चाहिए।

बता दें, इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के लिए पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी गठबंधन बना रही हैं। पाकिस्तान के अलग अलग हिस्सों में गठबंधन की रैलियां आयोजित की हो रही है। कराची में हुई गठबंधन रैली में 11 विपक्षी पार्टियां शामिल थीं। जिसका नेतृत्व मौलाना फजलुर रहमान कर रहे थे।

More news