सभी थानों पर तैनात हुई महिला थानेदार
रिपोर्ट-देवेश सिंह

उत्तर प्रदेश में चल रहे 'मिशन शक्ति' में सुल्तानपुर पुलिस ने बेहतरीन शुरूआत की।पुलिस ने एक दिन के लिए सभी थानों के प्रभारी की कुर्सी इंटरमीडिएट की छात्राओं को सौंपी।छात्राओं ने भी बहुत गंभीरता से अपने पद के दायित्वों को संभाला।शहर के ही ओमनगर निवासी मनोज कुमार पांडेय की बेटी गोपाल गर्ल्स पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्रा रितुल पांडेय को शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने मिशन शक्ति के तहत नगर कोतवाल बनाया।

शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश

21 Nov 2020 |  500



रिपोर्ट-देवेश सिंह

उत्तर प्रदेश में चल रहे 'मिशन शक्ति' में सुल्तानपुर पुलिस ने बेहतरीन शुरूआत की।पुलिस ने एक दिन के लिए सभी थानों के प्रभारी की कुर्सी इंटरमीडिएट की छात्राओं को सौंपी।छात्राओं ने भी बहुत गंभीरता से अपने पद के दायित्वों को संभाला।शहर के ही ओमनगर निवासी मनोज कुमार पांडेय की बेटी गोपाल गर्ल्स पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्रा रितुल पांडेय को शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने मिशन शक्ति के तहत नगर कोतवाल बनाया।

शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश

रितुल पांडेय दो बजे से तीन बजे तक नगर कोतवाली में रहीं।रितुल ने अपनी शिकायत लेकर कोतवाली में पहुंचने वालों से न केवल सलीके से बातचीत की, इसके साथ ही शिकायतों के तुरंत निस्तारण का निर्देश भी दिया। रितुल ने कोतवाली में रखे अभिलेखों की भी जांच की।

महक सिंह को एसओ मोतिगरपुर

दूसरी तरफ मोतिगरपुर क्षेत्र के पेमापुर में श्याम कुमारी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा महक सिंह को एसओ मोतिगरपुर बनाया गया। महक थाने में एफआईआर दर्ज करने से लेकर अपराध रजिस्टर, बीट रजिस्टर, शस्त्रागार, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क सहित कोतवाली परिसर की साफ-सफाई और देखरेख का भी निरीक्षण किया। साथ ही महिला सिपाहियों को ड्यूटी के समय सही ड्यूटी करने और ईमानदारी का पाठ पढ़ाया।महक सिंह ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि दो घंटे का प्रभारी बनने पर मुझे बहुत खुशी हुई।

भूमि विवाद का किया निस्तारण

कुड़वार थाने के पूरे कुबेर तिवारी का पुरवा मजरे प्रतापपुर के रहने वाले जय प्रकाश तिवारी की बेटी छात्रा चंचल तिवारी ने शुक्रवार को थानाध्यक्ष की कुर्सी संभाली।चंचल तिवारी ने मारपीट के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला फरियादी रीमा यादव पत्नी शिव कुमार यादव निवासी कुंभाई थाना कुड़वार की शिकायत पर भूमि विवाद का निस्तारण कराया।

संदिग्ध लोगों व वाहनों को किया चेक

बल्दीराय एसओ का पद संभालते हुए बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा डाली तिवारी ने फरियादियों के प्रार्थना पत्र की सुनवाई की। छात्रा ने पुलिस टीम के साथ बल्दीराय कस्बे में संदिग्ध लोगों व वाहनों को चेक किया। थाने के कार्यालय, लॉकअप समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण किया।

More news