कोरोना काल में भ्रामक खबरों से रहो सावधान,बिना सत्यता खो जांच किए खबरों को न करे प्रसारित:निमिष कपूर
कोरोना काल में भ्रामक खबरों से रहे सावधान,बिना सत्यता की जांच किए खबरों को न करें प्रसारित:निमिष कपूर


20 Apr 2021 |  128



ब्यूरो सुनील कुमार पाण्डेय 



 अयोध्या।भ्रामक खबरों व वीडियो की सत्यता की जांच के लिए पत्रकार प्रशिक्षण फैक्ट चेक वर्चुअल कार्यशाला आयोजित की गई। डाटा लीड्स के सौजन्य एवं गूगल न्यूज़ इनश्यूटिव भारत के तकनीकी सहयोग से यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा ) अयोध्या शाखा द्वारा आयोजित कार्यशाला में प्रधान वैज्ञानिक भारत सरकार निमिष कपूर द्वारा प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई। कोरोना काल में स्वास्थ्य सम्बन्धी झूठी जानकारियों, अफवाहों, भ्रामक व तोड़-मरोड़ कर बनाई गई ख़बरों, फोटो, वीडियो और स्रोत की जांच के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च , इनविड सॉफ्टवेयर , वाच फ्रेम बाय फ्रेम , जेफ़री इमेज मेटा डाटा व्यूअर आदि टूल्स की व्यापक जानकारी व डेमो द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई । जेफरी इमेज मेटा डाटा व्यूअर के माध्यम से फोटो को सुरक्षित तरीके से वेबपोर्टल से साझा करने की जानकारी दी गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि उपजा प्रांतीय अध्यक्ष रतन दीक्षित ने तथ्यों की जांच को आवश्यक बताते हुए फेक न्यूज के खिलाफ सभी पत्रकारों को एकजुट होने का संदेश दिया। जिलाध्यक्ष यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अयोध्या राजेन्द्र तिवारी ने कार्यशाला में सभी का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए वीडियो फुटेज फोटो के फैक्ट चेक एवं वैज्ञानिक रिपोर्टिंग की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधान वैज्ञानिक , विज्ञान प्रसार गूगल न्यूज इनिश्यटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क के सदस्य एवम् प्रशिक्षक निमिष कपूर ने सहभागियों को विस्तार से फैक्ट चेक टूल्स की जानकारी दी एवं तमाम प्रश्नों व जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। श्री कपूर ने कहा कि आज स्वास्थ्य सम्बन्धी भ्रामक खबरों के साथ ही सोशल मीडिया जैसे व्हाट्स-एप आदि पर वायरल फोटो व विडियो की जांच आवश्यक है। उसके बाद ही मुख्य धारा रिपोर्टिंग में इसे शामिल किया जाना चाहिए। यदि खबर फर्जी हो तो भी मीडिया द्वारा पाठकों व दर्शकों को सावधान करने की आवश्यकता है। कार्यशाला में जनपद के पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव,उपेन्द्र पांडेय,डी के तिवारी,अजयश्रीवास्तव,नरेंद्र नारायण पांडेय,धर्मेंद्र चौरसिया,विवेकानन्द पांडेय,मो तुफैल,दीपक श्रीवास्तव, सुशील सिंह,सुनील पांडेय,पवन कुमार गुप्ता,आरपी पांडेय,नीरज शर्मा,विनय गुप्ता,मीशम खान,जे डी वर्मा,मनोज तिवारी,रवि मौर्य,राज कुमार पांडेय,विनय गुप्ता,अनिल मिश्र,योगेश प्रताप सिंह,भानु प्रताप सिंह,रजत चौधरी,अजय कुमार सिंह,कृपाशंकर तिवारी,मो ताहिर रिजवी,मो हुसैन,नौशाद आलम,रंजीत दिशा,कपिल तिवारी,नीरज शर्मा अलीम कशिश,धीरेन्द्र सिंह,आशुतोष पाठक,शनि सोनी,सर्व जीत दूबे सहित तमाम पत्रकारों ने भाग लिया।


More news