डीएम एसएसपी ने किया भ्रमण
डीएम और एसएसपी ने किया भ्रमण


05 May 2021 |  145



ब्यूरो सुनील कुमार पाण्डेय 



 अयोध्या।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी के साथ बुधवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थिति ग्राम मलिकपुर का भ्रमण किया। 5 से लेकर 9 मई तक ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी टीमों द्वारा घर-घर भ्रमण कर कोविड-19 के प्रति सजगता, संभावित रोगियों,कोविड के लक्षण वाले व्यक्तियों व बाहर से आने वाले व्यक्तियों का चिन्हीकरण, जांच एवं आवश्यकता अनुसार औषधि किट वितरण अभियान की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मौके पर आशाओं द्वारा ही घर-घर भ्रमण कर उक्त कार्यों से संबंधित विवरण एकत्रित करते हुए पाया जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आज ही आशाओं के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सम्मिलित कर निगरानी टीम का गठन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा तत्काल लेखपाल, सचिव, कोटेदार के साथ के हाल में ही चुने गए प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित कर समस्त कार्यों का गंभीरता के साथ संपादन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 का लक्षण यदि है तो वह निगरानी समितियों द्वारा गांव में घर-घर भ्रमण के दौरान खुलकर बताएं जिससे उनको तत्काल दवा किट उपलब्ध कराया जा सके अथवा आवश्यकतानुसार बेहतर इलाज इलाज प्रारंभ किया जा सके। डीएम ने लेखपाल, सचिव, कोटेदार के साथ के हाल में ही चुने गए प्रधानों को भी ग्राम निगरानी समितियों को बीमारों/बाहर से आने वाले नागरिकों आदि की पहचान करने और उन्हें दवा किट वितरित करने के साथ ही उनकी जांच करने में मदद करने को कहा। इस अवसर पर डीएम ने बाहर से आने वाले व्यक्तियों का विवरण एकत्रित कर राहत पोर्टल पर उनकी फीडिंग भी सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह, डीपीएम दिवाकर सिंह, संबंधित एमओआईसी आदि अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


More news