क्या बने रहेंगे शोपीस:अलीगढ़ भेजे गए 16 वेंटिलेटर लेकर आएंगे वापस
क्या बने रहेंगे शोपीस:अलीगढ़ भेजे गए 16 वेंटिलेटर लेकर आएंगे वापस


08 May 2021 |  215



रिपोर्ट-शुभम कुमार 



 एटा।पिछले दिनों जनपद एटा से 16 वेंटिलेटर अलीगढ़ भेजे गए थे। भेजे गए वेंटिलेटर जिले में मात्र इसलिए संचालित नहीं हो पा रहे थे कि मौजूदा कर्मचारियों की संख्या कम थी, हाई लेवल ऑक्सीजन भी उपलब्ध नहीं थी। स्वराज सवेरा में कल खबर चलने के बाद ये घटना सुर्खियों में बन गई।इसके बाद जिला प्रशासन ने अब फैसला किया है कि अलीगढ़ भेजे गए 16 वेंटिलेटर वापस जिले में मंगवाए जाएंगे।हालांकि हाईलेवल बैठक करके डीएम ने बताया इन वेंटिलेटर का उपयोग अलीगढ़ में भी नहीं हो पा रहा था। लिहाजा अब दोबारा एटा में यह वापस मंगवाये जाएंगे। आपको बताते चलें आज ही सार्वजनिक कार्यकर्ता मेधाव्रत शास्त्री ने धरना दिया था। धरना देते हुए उन्होंने जिले के वासियों से मांग की थी कि सभी लोग सोशल मीडिया के जरिए इस धरने को सपोर्ट करें सोशल मीडिया से दबाव बनता देख जिले के अधिकारी हरकत में आ गए,और भेजे गये 16 वेंटिलेटर जिले में वापस आएंगे। लेकिन अभी एक यक्ष एक प्रश्न जहां का तहा अभी भी खड़ा है जब कर्मचारी मौजूद नहीं है हाईलेवल ऑक्सीजन भी उपलब्ध नहीं है तो वापस आने पर यह 16 वेंटिलेटर क्या जिले में चालू हो पाएंगे या विगत एक साल से शोपीस पड़े वेंटिलेटर शोपीस ही बने रह जाएंगे।


More news