दबंग ग्राम पंचायत सचिव सचिव की दबंगई से विकास खंड अधिकारी व जनता कर रही त्राहिमाम त्राहिमाम
दबंग ग्राम पंचायत सचिव की दबंगई से विकास खंड अधिकारी व जनता कर रही त्राहिमाम त्राहिमाम


31 May 2021 |  473



रिपोर्ट-जिला संवाददाता तुर्रम सिंह राजपूत 



 उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक ग्राम पंचायत सचिव की दबंगई से जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है।मामला विकास खंड जलेसर की ग्राम पंचायत शकरौली का है जहां पर तैनात ग्राम पंचायत सचिव सुनील कुमार दिवाकर की दबंगई से जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही हैं।इस ग्राम पंचायत सचिव के आगे विकास खंड अधिकारी नतमस्तक हो चुके हैं।ग्राम पंचायत सचिव अपने पद का ठीक से निर्वहन करने के बजाय दबंगई और लापरवाही बरतने में मशगूल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव के सर पर स्वजातीय सत्तापक्ष के नेता का हाथ है।सत्ता पक्ष के नेता के दोनों हाथो से कृपा बरस रही हैं और इसी कारण दबंगई जारी हैं और जनता का आवश्यक कार्य नही करते है।सचिव की कार्यप्रणाली और ड्यूटी की जिम्मेदारी के बारे में जब स्वराज सवेरा की टीम ने विकास खंड अधिकारी से जानना चाहा तो अधिकारी अपना घुटना टेकते हुए नजर आए और दबी जबान में कार्यवाही के लिए चिट्ठी लिखने का हवाला देते हुए नजर आए।ग्राम पंचायत सचिव की दबंगई से लोगों के साथ साथ विकास खंड अधिकारी बोले कि मैं फोन करता हूँ तो ग्राम पंचायत सचिव सुनील दिवाकर फोन नहीं उठाते हैं न ड्यूटी पर आते है और अपने तैनाती क्षेत्र में भी नही जाते है। दबंग ग्राम पंचायत सचिव पर जिला प्रशासन पहले भी उचित कार्यवाही करने से कतराता नजर आ चुका है। दबंग ग्राम पंचायत सचिव सुनील दिवाकर के खिलाफ अनुशासना हीनता पर कार्यवाही करना जिला प्रशासन के लिए लोहे के चना चबाने के बराबर बना हुआ है। अब देखना होगा कि तेज तर्रार जिलाधिकारी इस दबंग ग्राम पंचायत सचिव पर कार्यवाही करती है या इनकी दबंगई से जनता त्राहिमाम त्राहिमाम करती रहेगी।


More news