सीनियर सिटिजन व युवाओं द्वारा समाज में हो रहे भ्रष्टाचार पर हुई चर्चा
सीनियर सिटिज़न व युवाओं द्वारा समाज में हो रहे भ्रष्टाचार पर हुई चर्चा




04 Jul 2021 |  211



 हरिद्वार।समाज में हो रहे भ्रस्टाचार को लेकर सीनियर सिटिजन व युवाओं द्वारा गाबा काम्प्लेक्स,अपोज़िट वात्सल्य वाटिका,बहादराबाद में एक बैठक की गयी जिसमे आम नागरिकों को हो रही दिक्कतों व समाज में हो रहे भ्रष्टाचार पर चर्चा की गयी। समाज में बहुत से लोगों की ये शिकायत रहती है कि उनकी समस्याओं को प्रशासन द्वारा अनसुना कर दिया जाता है जिसकी वजह से लोगो में अंदर ही अंदर काफी आक्रोश भरता जा रहा है और इसी के साथ समाज में लड़की व युवतियों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर भी चर्चा की गयी। इसी समस्या को लेकर वहाँ पर मौजूद देवकी नंदन पुरोहित जी ने कहा की यदि समाज से इस तरह की बुराइयों को खत्म करना है तो हम सभी नागरिकों को मिलकर समाज में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी। इस मीटिंग में उपस्थित एक समाज सेविका अमरीन ने कहा कि सलेमपुर एरिया, बहादराबाद - हरिद्वार में गऊ मांस का व्यापार बहुत ही जोरो से किया जा रहा है जिसकी सूचना अमरीन के द्वारा नजदीकी चौकी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के यहाँ भी दी गयी लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नही की गयी। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वीरेंदर बोरी ने सभी का समर्थन करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को संस्था के माध्यम से मिलजुल कर इस समाज में चल रहे भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना है और इसी के साथ जिन लोगों को समाज में न्याय नही मिल रहा है उनको प्रशासन द्वारा न्याय दिलाना है। इस बैठक में वीरेंद्र कुमार बोरी, सबिश चौहान, डी एन पुरोहित, संजय भारती, अमरीन, किशन दत्त शर्मा, कमलेश कुमार, अशोक कुमार शर्मा, सुनील गाबा, अर्जुन सिंह चौहान, कुशल पल सिंह, राज कुमार, अचल सिंह, सुबोध सती, भारत भूसण, जनार्धन कुमार, दिनकर पाण्डेय, अनिल कुमार मिश्रा, चन्द्र शेखर पाण्डेय, नरेश कुमार, कुशल श्रीवास्तव, दिव्यांश, दिनेश कुमार, विनोद कुमार चौहान, सुन्दर लाल, डॉक्टर रघुनन्दन सिंह, देवेन्द्र कुमार, अरुण कुमार, महेंद्र सिंह, घसेतु राम, हरद्वारी चौहान आदि मौजूद रहे।


More news