कश्मीर में आतंक पर सेना की ताबड़तोड़ मार
कश्मीर में आतंक पर सेना की ताबड़तोड़ मार


22 Jul 2021 |  246



 जम्मू कश्मीर।बीते छह हफ्तों में जम्मू-कश्मीर के अंदर आतंकियों की काफी तेजी से गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है। सुरक्षाबलों पर पाकिस्तानी आतंकियों के हमले भी बढ़े हैं।इस साल में अभी तक जम्मू-कश्मीर में कुल 86 आतंकी मारे जा चुके है और इनमें से 36 लगभग 45 फीसदी जून-जुलाई माह में हुई 16 मुठभेड़ में मार गिराये गये है।जुलाई में सबसे ज्यादा आतंकी गतिविधियां देखी गई हैं। केवल जुलाई महीने के 20 दिनों में ही 10 एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें कुल 20 आतंकियों को मारे गये है। इन 20 में चार आतंकी पाकिस्तान के थे। इस साल सुरक्षाबलों ने कुल 36 ऑपरेशन चलाए और इसमें 86 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें से 80 कश्मीर में और 6 जम्मू में मारे गए। मारे गए आधे आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। इन सैन्य अभियानों में सुरक्षाबलों के 15 जवान भी शहीद हुए हैं तो वहीं 19 आम नागरिकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है। यह स्थिति तब है जब इसी साल 25 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ की मुलाकात के बाद दोनों देशों ने संयुक्त बयान जारी कर संघर्ष विराम का सम्मान किए जाने का एलान किया था।लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान का सीजफायर उल्लंघन जारी है। खबर के मुताबिक बीते हफ्ते पाकिस्तान से 4 बार घुसपैठक की कोशिशकी गई। इसमें से एक को जहां नाकामयाब कर दिया गया तो वहीं, तीन सफल भी रहे। अभी तक कश्मीर में लगभग 20 आतंकियों के घुसने की जानकारी है। वहीं, इस साल 15 जुलाई तक आतंकी संगठनों में 69 आतंकी शामिल हुए हैं। हालांकि, बीते साल इसी अवधि में 85 लोग आतंकी संगठनों में शामिल हुए थे। आतंकी संगठनों में शामिल होने वाले अधिकांश लड़ाके कश्मीर के कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों के हैं। 2020 में कुल 174 आतंकी बने थे तो वहीं साल 2019 में यह आंकड़ा 143 था। खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक, घाटी में इस वक्त 200 से ज्यादा आतंकी सक्रिय हैं और इनमें से 40 प्रतिशत पाकिस्तान से कश्मीर में घुसे हैं।


More news