ब्राह्मण सम्मेलन में बसपा ने किया राम मंदिर निर्माण पूरा करने का वादा,पहली बार मंच से लगे जय श्रीराम के नारे
ब्राह्मण सम्मेलन में बसपा ने किया राम मंदिर निर्माण पूरा करने का वादा,पहली बार मंच से लगे जय श्रीराम के नारे



23 Jul 2021 |  159



ब्यूरो सुनील कुमार पाण्डेय 



 राम की नगरी अयोध्या में शुक्रवार को हुए बहुजन समाज पार्टी के पहले ब्राह्मण सम्मेलन में ऐलान हुआ कि जिस राम मंदिर की नींव भाजपा सरकार नहीं पूरी कर सकी,उस राम मंदिर का काम मायावती सरकार पूरा करेगी। सम्मेलन में बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि इस सरकार में चार सौ ब्राह्मणों की हत्या की गई है। कभी उन्हें शूट आउट में मारा गया तो कभी उनकी गाड़ी पलटाई गई। अगर वे बसपा के साथ आ जाएं तो उनकी सरकार बन जाएगी। बसपा के इतिहास में पहली बार उनके मंच से जय श्रीराम के नारे लगे।बसपा महासचिव ने कहा कि राम मंदिर का भूमि पूजन अशुभ मुहूर्त में होने की वजह से बीजेपी के लोग मंदिर की नींव भी पूरी नहीं कर सके। मायावती सरकार आने पर राम मंदिर बहुत जल्द पूरा किया जाएगा। सम्मेलन में बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार आने के बाद यूपी में 400 ब्राह्मणों की हत्या हुई है। कभी उन्हें शूटआउट में मारा जाता है तो कभी उनकी गाड़ी पलटा दी जाती है। एनकाउंटर भी जाति देखकर हो रहा है। बसपा महासचिव ने कहा कि इतना बड़ा चिट्ठा है।अगर इसको हम गिनाने चलेंगे तो एक घंटा लग जाएगा, खाली उनके किस्से बताने में कि कहां- कहां, कैसे-कैसे 400 से ज़्यादा ब्राह्मण समाज के लोगों को मार गिराया गया है। कहते हैं कि रोको और ठोंको। लेकिन पहले जात पूछ लो और उसके बाद ठोंक दो। ब्राह्मण सम्मेलन से पहले बसपा महासचिव ने हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन किया,और फिर सरयू किनारे आरती की और सरयू में दुग्धाभिषेक किया।बसपा महासचिव ने आरोप लगाया कि विकास दुबे कांड में एक साढ़े सोलह साल की बेकसूर ब्राह्मण बच्ची खुशी दुबे को सरकार ने एक साल से बंद कर रखा है। वह उसका मुकदमा लड़ेंगे। बसपा महासचिव ने कहा कि ब्राह्मण समाज से 15 से ज़्यादा मंत्री बनाए। उन्होंने 35 लोगों को चेयरमैन बनाया और मंत्री का दर्जा देकर बनाया। और तो और उन्होंने विधान परिषद का अध्यक्ष भी ब्राह्मण समाज का बनाया, सम्मान देने के लिए।


More news