भारतीय रेल का ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए राहत पहुंचाने का काम जारी
भारतीय रेल का ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए राहत पहुंचाने का काम जारी


25 Jul 2021 |  236



 नई दिल्ली।भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बांग्लादेश की यात्रा पर जाने के लिए तैयार है। ये पहली बार है जब ऑक्सीजन एक्सप्रेस को पड़ोसी देश के लिए परिचालन में लगाया है। आज दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर मंडल के टाटा में 200 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) को बांग्लादेश के बेनापोल तक पहुंचाने का मांगपत्र रखा गया। 10 कंटेनर रेक में एलएमओ की 200 मीट्रिक टन की लोडिंग 09.25 बजे पूरी हो चुकी है। आपको बता दे कि भारतीय रेलवे ने 24 अप्रैल, 2021 को मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले भारतीय राज्यों को राहत देने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुरू हुई थी। 35000 मीट्रिक टन से अधिक एमएलओ को 15 राज्यों में पहुंचाया गया। लगभग 480 ऑक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन किया था। भारतीय रेलवे का प्रयास है कि कम से कम समय में जितना संभव हो उतनी एलएमओ पहुंचायी जाए।


More news