जनसत्ता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कारगिल शहीद को याद कर दी श्रद्धांजलि
जनसत्ता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कारगिल शहीद को याद कर दी श्रद्धांजलि


26 Jul 2021 |  231



रिपोर्ट-रवीन्द्र दुबे 



 कुंडा-प्रतापगढ़।कारगिल शहीद विजय दिवस पर विजय शुक्ला के शहादत दिवस पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को जिले के साथ साथ अन्य जिलों के लोगों की भी भीड़ उमड़ पड़ी। जब कारगिल युद्ध छिड़ा था तो कुण्डा का यह लाल दुश्मनों को ललकार रहा था।दुश्मनों को ललकारते हुए बड़ी ही बहादुरी से लड़ते हुए 26 जुलाई 1999 को कुडां के पीथीपुर बेधन गोपालपुर गांव निवासी शहीद विजय शुक्ला भारत माँ की रक्षा करते हुए शहीद गए थे।हर वर्ष 26 जुलाई को सैकड़ों की संख्या में लोग शहीद विजय शुक्ला के पैतृक निवास स्थान पर उन्हें नम आँखों से श्रद्धांजलि देने पहुंचते हैं । इस बार भी 26 जुलाई सोमवार को सैकड़ों की संख्या में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शहीद विजय शुक्ला को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।लोगों ने शहीद विजय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।पूरा पीथीपुर गांव वंदेमातरम और भारत माता के जयकारों से गूंज उठा।मौके पर नरेंद्र सिंह फौजी,राम चन्द्र सरोज,डब्बू सिंह,वैभव पाण्डेय एडवोकेट, डॉ पंकज पाण्डेय, राजा तिवारी,अनुराग शुक्ला,दिवाकर त्रिपाठी,गौरव मिश्रा,सवराज सवेरा के कुंडा रिपोर्टर रवीन्द्र दुबे,शिवेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह,रवि दुबे,अमित यादव,अजय दुबे,प्रदीप शुक्ला,कप्तान शुक्ला,सजंय बहेरी,सूरज बहेरी,लवकुश शुक्ला,अजय शुक्ला,अंशुमान सिंह,विमल पाण्डेय,नीरज केसरी आदि लोग रहे मौजूद ।


More news