जासूसी कांड पर एकजुट विपक्ष:राहुल ने पूछा सरकार ने पेगासास खरीदा या नही,हा या ना में दें जवाब
जासूसी कांड पर एकजुट विपक्ष: राहुल ने पूछा सरकार ने पेगासस खरीदा या नहीं, हां या ना में दें जवाब


28 Jul 2021 |  206



 नई दिल्ली।पेगासस जासूसी कांड व महंगाई और कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है।विपक्ष सरकार को संसद से लेकर सड़क तक तगड़ी घेराबंदी करने में जुटा है।राहुल गांधी की अगुवाई में बुधवार को 14 दलों के सांसदों ने संंसद भवन से लेकर विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान राहुल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संसद में सरकार उनकी आवाज को दबाने में लगी है। राहुल ने कहा कि मोदी जी ने लोगों के फोन में जासूसी का हथियार डाला। जज, पत्रकारों की जासूसी करवाई गई है,आखिर लोकतंत्र में जासूसी क्यों करवाई जा रही है।जासूसी का इस्तेमाल देश के खिलाफ है और हिंदुस्तान के लोकतंत्र पर हमला है।विपक्ष इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार चर्चा को लेकर तैयार नहीं है। राहुल ने कहा कि क्या सरकार ने पेगासस सॉफ्टवेयर को खरीदा था या नहीं, इसपर वह सफाई क्यों नहीं देते। राहुल ने कहा कि आखिर सरकार इस मुद्दे पर चर्चा क्यों नहीं करना चाह रही है। हम सदन में गतिरोध पैदा नहीं कर रहे हैं, हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वहीं, शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। ये पहली बार नहीं हुआ है। हम इनके साथ काम कर चुके हैं।ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है और इसलिए इस पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए। शिवसेना के बाद सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार कह रही है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं, फिर क्यों वो चर्चा से भाग रही।आज लोकसभा और राज्यसभा में बुधवार को भी पेगासास जासूसी कांड को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। विपक्षी दल सरकार से सदन में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग पर अड़े हुए हैं और प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से जवाब मांग रहे हैं। वहीं, सत्ता पक्ष विपक्ष पर सदन न चलने देने और चर्चा न करने का आरोप लगा लगा रहा है।राहुल ने कहा कि सरकार विपक्ष को ये कहकर बदनाम कर रही है कि हम संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रहे हैं, लेकिन हम जनता, किसानों और देश से जुड़े मुद्दों को उठा रहे हैं।राहुल ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया कि जिन मुद्दों पर बात करना चाहते हैं, सरकार बात करने को तैयार नहीं है। आपको बता दें कि पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष जबरदस्त हमलावर है और इसकी वजह से अब तक संसद की कार्यवाही ठप रही है। इस मामले में विपक्ष दलों के नेता प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से जवाब मांग रहे हैं। हालांकि, संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से इस मुद्दे पर जवाब दिया गया था, लेकिन विपक्ष पीएम और गृहमंत्री से जवाब की मांग पर अड़ा है। कांग्रेस सहित 14 विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार को घेरने और दबाव बनाने की रणनीति पर चर्चा की। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई इस बैठक में खड़गे के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, शिवसेना के संजय राउत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल, द्रमुक के टीआर बालू और अन्य दलों के नेता मौजूद थे। पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। 19 जुलाई से मॉनसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है। विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा।


More news