ग्राम पंचायत सदस्य ने समिति गठन को लेकर लगाए गंभीर आरोप
ग्राम पंचायत सदस्य ने समिति गठन को लेकर लगाए गम्भीर आरोप


28 Jul 2021 |  372



रिपोर्ट-शिवशंकर त्रिपाठी 



 प्रतापगढ़।ग्रामीण क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए हर गांव में एक ग्राम पंचायत समिति कार्य करती है। और इसे गांव की सरकार भी कहा जाता है लेकिन समय -समय पर इनके कार्यकलापों पर तरह -तरह के भ्रष्टाचार का भी आरोप लगता रहता है।ऐसा ही एक मामला जिले के लक्ष्मणपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत पतुलकी से सामने आया है। यहां पर ग्राम पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित सतीश कुमार चौरसिया ने बताया कि ग्राम प्रधान साबिर अली ने पंचायत समिति के गठन में नियमों की अनदेखी की है और फर्जी तरीके से ग्राम पंचायत सदस्यों का हस्ताक्षर करवाकर पंचायत समिति का गठन कर लिया।यूपी सरकार द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में सभी ग्राम सभा में पंचायत भवन का भी निर्माण होना है सतीश कुमार का आरोप है कि भवन निर्माण के लिए जिस जमीन का चयन किया गया था प्रधान ने उस जमीन पर निर्माण न करके अपनी सुविधा को ध्यान में रखते हुए किसी अन्य जगह पर निर्माण करवा रहें हैं जिसमें नियमों की अनदेखी की जा रही है। बताते चलें कि बीते मंगलवार को ब्लॉक में सभी ग्राम प्रधान, बीडीसी, एवम ब्लाक अध्यक्ष की प्रथम बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें क्षेत्रिय विधायक आरके वर्मा भी शामिल हुए हुए थे। सतीश कुमार का कहना है कि इस सम्बंध में बीडीओ, डीएम, डीपीआरओ, सीडीओ और अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया है लेकिन अभी तक कोई भी उचित कार्यवाही नहीं हुई इसको लेकर ग्राम सभा वासियों में रोष व्याप्त है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि प्रत्येक गांव के विकास का सपना दिखाने वाली इस योगी सरकार में ऐसे निरंकुश जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई कब की जाती है।


More news