आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर ध्वजारोहण का हुआ कार्यक्रम
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर ध्वजारोहण का हुआ कार्यक्रम


15 Aug 2021 |  335



रिपोर्ट-शिव शंकर त्रिपाठी 



प्रतापगढ़।देश के आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर आज पूरे देश में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए।लक्ष्मणपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रेंडी के उच्च प्राथमिक विद्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर विद्यालय की रसोइया प्रेमा देवी और सभी कर्मचारियों ने झंडा फहराया।माता सरस्वती,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस तथा देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विजय विश्वकर्मा ने सरकार द्वारा अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए संचालित तमाम योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम में आए लोगों को बताई और बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए अभिभावकों एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित किया सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं को विद्यालय में हर संभव लागू करने का आश्वासन भी दिया।

इसके बाद ग्रामसभा रेडी प्रधान संरक्षक बृजेश शुक्ला द्वारा विद्यालय के रखरखाव, अच्छी व्यवस्था , मिड डे मील योजना में गुणवत्तापूर्ण भोजन व्यवस्था पर बल देते हुए विद्यालय के प्रति हर संभव समर्पण का भाव व्यक्त किया गया।कार्यक्रम के दौरान  सेवानिवृत्त अध्यापक पंडित शारदा प्रसाद मिश्र,सर्वेश मिश्रा,प्रभारी प्रधानाध्यापक राममिलन, सहायक अध्यापक विश्व दीप सिंह,अंकिता सेन, अमिता सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश शर्मा, दयाराम, एवं गांव के सम्मानित बुजुर्ग एवं अभिभावकों के साथ-साथ अन्य लोग भी शामिल हुए।


More news