सजी दुकानें,उमड़ी भीड़,दुकानदारों के खिले चेहरे,बाजार दिखे गुलजार
सजी दुकानें,उमड़ी भीड़,दुकानदारों के खिले चेहरे,बाजार दिखे गुलज़ार


22 Aug 2021 |  343



रिपोर्ट-शिव शंकर त्रिपाठी 



डेरवा-प्रतापगढ़।कोरोना संक्रमण के कारण लम्बे अर्से बाद बीते दिन जब सरकार ने लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाने का निर्णय लिया तो दुकानदारों और व्यापारियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।आपको बताते चलें कि लम्बे समय से रविवार और शनिवार को सप्ताहिक बंदी चल रही थी। जिसकी वजह से 2 दिनों तक बाजार बंद रहते थे और व्यापारियों का नुकसान हो रहा था उससे अब राहत मिली है।रविवार को भाई बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन है।जिसके चलते सभी बाजारों में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है। कपड़े, मिठाइयाँ,फ़लों आदि की दूकानों पर लोगों का हुज़ूम उमड़ पड़ा है। बाजार के व्यापारियों के चेहरों पर खुशी साफ़ देखी जा सकती है।रक्षाबंधन के इस पर्व को पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है।


More news