महासंग्राम 2022:वोटर लिस्ट में नही है नाम तो करे ऑनलाइन अप्लाई,आयोग की वेबसाइट पर कई सुविधाएं
महासंग्राम 2022: वोटर लिस्ट में नहीं है नाम तो करे ऑनलाइन अप्लाई,आयोग की वेबसाइट पर कई सुविधाएं


16 Oct 2021 |  113



धनंजय सिंह स्वराज सवेरा एडिटर इन चीफ यूपी 



 लखनऊ।उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनावी महासंग्राम होने वाला हैं।चुनावी महासंग्राम को लेकर प्रदेश का सियासी पारा भी दिन पर दिन बढ़ रहा हैं।लेकिन मतदाताओं के लिए ये लोकतंत्र का महापर्व है।मतदाता इस लोकतंत्र के महापर्व को बड़ी धूम धाम से मनाते है,किसी को जीत दिलाकर लखनऊ पहुंचाते है तो किसी को हार दिलाकर लखनऊ से वापस बुलाते है।



2022 चुनावी महासंग्राम से पहले आपको बता दें कि अगर आपका पता बदल चुका है तो उसे कैसे अपडेट कराएं,या फिर आपको मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाना हो,या कोई त्रुटि ठीक करानी है तो उसकी प्रक्रिया क्या है।



आपको बता दें कि अगर आप 18 वर्ष के हो गये हैं तो आपको अपना मत देने का अधिकार है।आप घर बैठकर भी मातदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।इसके लिए आपको चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करना होगा। 



सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nvsp.in विजिट करें।बसाइट पर आपको मतदाता सूची में नाम शामिल करने और पता बदलने जैसे विकल्प दिखायी देंगे।



पहली बार नाम बढ़वाना है तो https://www.nvsp.in/Forms/Forms/form6 पर क्लिक करें।नाम, राज्य, विधानसभा क्षेत्र, जिला समेत सभी तमाम जानकारियां भरकर सब्मिट कर दें।



इन दस्तावेजों को सब्मिट करना जरूरी है,पासपोर्ट साइज फोटो,जन्म प्रमाणपत्र,पासपोर्ट,पैन कार्ड,आधार कार्ड हाई स्कूल की मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ के लिए इन कागजातों को रखें,राशन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस बिजली या पानी का बिल।



एक महीने में मतदाता पहचान पत्र जारी होता है। चुनाव से पहले मतदाता सूची अपडेट की जाती है।आप मतदाता सूची में अपना नाम बढ़वाने के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। चार फॉर्म भरकर जमा करें मतदाता सूची में नाम नहीं है तो आप फार्म6 भरकर आवेदन करें।पता बदलने पर फार्म 7 भरकर मतदाता सूची से नाम हटा सकते हैं।फार्म 8 से नाम में बदलाव या संशोधन करा सकते हैं।फार्म 8ए से पते में बदलाव के लिए अप्लाई कर सकते हैं।आपको ये फार्म रजिस्ट्रेश ऑफिस में जमा कराना होगा।



मतदाता पहचान पत्र का नंबर टाइप करके 9211728082 या 1950 पर एसएमएस भेजें।जवाब में भाग संख्या, मतदाता केंद्र संख्या और नाम आ जाएगा।इसके अलावा मतदाता सूची चेक करने के लिए https://Electoralsearch.in यूज करें। यहां मांगी गई सारी जानकारी को भरकर आप मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं।


More news