आगरा के बाद कानपुर पुलिस का कारनामा,मालखाने से लाखों के जेवर गायब
आगरा के बाद कानपुर पुलिस का कारनामा, मालखाने से लाखों के जेवर गायब


21 Oct 2021 |  162



 रिपोर्ट-शुभम कुमार यूपी क्राइम हेड 



उत्तर प्रदेश के कानपुर घाटमपुर कोतवाली से लाखों के जेवरात,नकदी और नशीला पदार्थ गायब होने का मामला सामने आया है। कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान पता चलने पर इस मामले का संज्ञान लिया है।न्यायाधीश ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक को तत्कालीन थानाध्यक्ष और पैरोकार के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।इसकी सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायालय-7 में चल रही है।



आपको बता दें कि 2003 में घाटमपुर थाना प्रभारी ने ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह को पकड़ा था,नौ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। आरोपियों के पास से 1,200 ग्राम चांदी और 15 ग्राम सोने के आभूषण, 100 रुपये के 45 नोट बरामद हुए थे। बरामद सामानों को घाटमपुर कोतवाली के मालखाने में रखा गया था।अब ये मालखाने से गायब हैं। कानपुर पुलिस पर मालखाने से आभूषण गायब होने से फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।



घाटमपुर थाने के पैरोकार ने बताया कि मुकदमे से संबंधित माल थाने के मालखाने में उपलब्ध नहीं होने पर कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा और कार्रवाई के आदेश दिए।आईजी मोहित अग्रवाल का कहना है कि अभी तक कोर्ट का आदेश नहीं आया है।आदेश आता है तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।


More news