सीएम योगी के गृह जनपद में सबसे बुजुर्गं महिला का हुआ कोरोना वैक्सीनेशन
सीएम योगी के गृह जनपद में सबसे बुजुर्गं महिला का हुआ कोरोना वैक्सीनेशन


21 Oct 2021 |  159



 धनंजय सिंह स्वराज सवेरा एडिटर इन चीफ यूपी 



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर जिले के छोटे काजीपुर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर गुरुवार को जिले की 111 साल की बुजुर्ग महिला सकीना का वैक्सीनेशन किया गया।सकीना ने टीकाकरण करवाने वाली जिले की सबसे उम्रदराज महिला होने का रिकॉर्ड बनाया है।



गोरखपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को छोटे काजीपुर कोरोना टीकाकरण कैंप में 111 वर्ष की बुजुर्ग सकीना खुद सेंटर पर चलकर आईं। सकीना ने कैंप पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपना टीकाकरण करवाया।सकीना ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है।



स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब सकीना को दूसरी डोज 13 जनवरी से लेकर के 10 फरवरी 2022 के बीच लगाई जाएगी।सकीना के आधार कार्ड पर जन्म तिथि 1 जनवरी 1910 दर्ज है, जिसके अनुसार उनकी वर्तमान उम्र 111 वर्ष है। सकीना के टीकाकरण के बाद वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई। गोरखपुर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सकीना जिले की सबसे बुजुर्ग कोरोना वैक्सीनेशन कराने वाली लाभार्थी बन गई हैं।


More news