यूपी में 2022 में कब हो सकता हैं चुनावी महासंग्राम,जाने कब तक सिकंदर बैठेगा राजधानी के सिंघासन
यूपी में 2022 में कब हो सकता हैं चुनावी महासंग्राम,जाने कब तक सिकंदर बैठेगा राजधानी के सिंघासन पर


22 Oct 2021 |  108



 धनंजय सिंह स्वराज सवेरा एडिटर इन चीफ यूपी 



लखनऊ।हिंदुस्तान की राजनीति में एक अहम कहावत है कि दिल्ली के सिंघासन का रास्ता उत्तर प्रदेश से ही होकर जाता है।क्योकि जिस प्रदेश में 75 जिले, 403 विधानसभा सीटें, 80 लोकसभा सांसद, 31 राज्यसभा सांसद हों,उस प्रदेश की राजनीति की हिंदुस्तान में एक अलग बड़ी अहमियत होती है।हिंदुस्तान के सबसे बड़े उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनावी महासंग्राम शुरु हो जाएगा।चुनाव महासंग्राम देखकर सभी राजनीतिक दल धरातल के साथ चुनावी महासंग्राम में विजय पाने के लिए अपना दांव आजमाना करना शुरू कर दिया है।



बयानों के चलते हुए तीर और दौरों को देखते हुए सबसे बड़ा सवाल अभी भी है कि आखिर उत्तर प्रदेश में चुनावी महासंग्राम कब होगा और इस सवाल का सटीक जवाब तो तभी मिल पाएगा जब चुनावी महासंग्राम की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग करेगा,मगर पिछले हुए दो चुनावी महासंग्राम के आधार पर ये जानने की कोशिश करेंगे कि उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनावी महासंग्राम कब हो सकता हैं।



2017 चुनावी महासंग्राम की बात की जाए तो चुनावी महासंग्राम सात चरणों में हुआ था। 11 फ़रवरी से लेकर आठ मार्च के बीच हुआ था। 11 फ़रवरी को पहले चरण में पश्चिमी यूपी की 73 सीटों पर, 15 फ़रवरी को दूसरे चरण में 67 सीटों पर, 19 फ़रवरी को तीसरे चरण में 69 सीटों पर, 23 फ़रवरी को चौथे चरण में 53 सीटों पर, 27 फ़रवरी को पाँचवें चरण में 52 सीटों पर, 4 मार्च को छठे चरण में 49 सीटों पर, 8 मार्च को सातवें चरण में 40 सीटों पर चुनावी महासंग्राम हुआ था।



2012 में भी प्रदेश में भी चुनावी महासंग्राम आठ फरवरी से लेकर तीन मार्च के बीच हुआ था। पहले चरण के लिए 8 फरवरी, दूसरे चरण के लिए 11 फरवरी, तीसरे चरण के लिए 15 फरवरी, चौथे चरण के लिए 19 फरवरी, पांचवें चरण के लिए 23 फरवरी, छठे चरण के लिए 28 फरवरी और सातवें चरण के लिए 3 मार्च को चुनावी महासंग्राम हुआ था। 6 मार्च को चुनावी महासंग्राम के विजेताओं के जीत का ऐलान हुआ था।



आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान सरकार का कार्यकाल 14 मार्च 2022 तक ही है।इससे पहले चुनावी महासंग्राम अपनी सेना के साथ जीतकर लखनऊ के सिंघासन पर सिकंदर बैठ जाएगा। 2022 में 18वीं विधानसभा का चुनावी महासंग्राम होगा। 14 मार्च 2017 को सत्रहवीं विधान सभा का चुनावी महासंग्राम हुआ था।पहले हुए दो चुनावी महासंग्राम के आधार पर कहा जा सकता हैं कि जनवरी के आखिरी हफ्ते या फरवरी की शुरुआत से लेकर मार्च के पहले हफ्ते तक उत्तर प्रदेश में चुनावी महासंग्राम प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


More news