सीएम योगी आज सुल्तानपुर,अंबेडकरनगर और वाराणसी के दौरे पर,देंगे सौगात
सीएम योगी आज सुल्तानपुर,अंबेडकरनगर और वाराणसी के दौरे पर,देंगे सौगात


23 Oct 2021 |  103



 धनंजय सिंह स्वराज सवेरा एडिटर इन चीफ यूपी 



लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर इन दिनों बहुत व्यस्त चल रहे हैं। 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में वे शनिवार को सुल्तानपुर,अंबेडकरनगर और वाराणसी दौरे पर है।



सीएम योगी सुल्तानपुर जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज का भी लोकार्पण करेंगे और जिले के इसौली और अंबेडकरनगर में अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित कर कई सौगातों का ऐलान भी कर सकते हैं।



25 अक्टूबर को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा है। ऐसे में सीएम उनके आने से पहले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा भी लेंगे।अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।



आपको बता दें कि सुल्तानपुर जिले की इसौली विधानसभा और अंबेडकरनगर जिले की अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करने का फैसला राजनीतिक दृष्ष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।इसौली और अकबरपुर विधानसभा सीट पर भाजपा को करारी शिकस्त मिलती आ रही है।अकबरपुर विधानसभा सीट पर साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राम अचल राजभर को जीत मिली थी।इसके पहले यहां से दो बार बसपा ने जीत दर्ज की थी। इसके अलावा 2017 में सुल्तानपुर की इसौली विधानसभा क्षेत्र से सपा से अबरार अहमद ने जीत दर्ज की थी और भाजपा के उम्मीदवार ओम प्रकाश पांडेय को 4,241 वोटों से हराया था।ऐसे में इन दोनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने इस बार पहले से घेराबंदी करनी शुरू कर दी है।


More news