सीएम योगी ने विपक्षियों पर कसा तंज,अगले कारसेवा में उनके खानदान भी दिखेंगे कतार में
सीएम योगी ने विपक्षियों पर कसा तंज,अगली कारसेवा में उनके खानदान भी दिखेंगे कतार में


03 Nov 2021 |  143



सीएम ब्यूरो जितेंद्र प्रताप तिवारी

अयोध्या।मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में बुधवार को पांचवा भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम हुआ।इस दीपोत्सव को लेकर पूरे विश्व में उल्लास था।पूरी राम नगरी अयोध्या प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन हो गयी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांचवे भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत में अपने संबोधन कई बातों का जिक्र किया। राम नगरी अयोध्या नगरी को 661 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी।दूसरी तरफ विरोधी दलों पर भी जमकर बरसे।इस दीपोत्सव के कार्यक्रम को रामराज्य से जोड़ा है।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2023 तक अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनेगा।इसे बनने से कोई नहीं रोक सकता है।ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।

सीएम योगी ने कहा कि काशी में आज विकास हो रहा है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण भी जल्द होगा।पहले कब्रिस्तान की बाउंड्री पर पैसा खर्च होता था,आज मंदिर का निर्माण हो रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि आज आगरा, लखनऊ, बनारस में भी दीपोत्सव आयोजित हो रहा है। आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। 2017 के पहले दीपोत्सव के दौरान कई नौजवान मिले। ''लउनका एक ही नारा था- योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो'' आज हमने नारे लगाने वालों की मांग पूरी कर दी है। भले ही लोग नारा भूल गए, हम अपना काम नहीं भूले।छद्म वेश में आने वालों से सावधान रहें। पहले कहते थे परिंदा भी पर नहीं मार सकता है,लेकिन, लोगों के धैर्य के चलते हमें सफलता मिली।

सीएम योगी ने कहा कि पहले राम का नाम लेने से डर लगता था। कार सेवकों पर गोलियां चलवा दी गई। लोकतंत्र की ताकत के बल पर आज हमारी सरकार है।आज भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। अगली कारसेवा में गोली नहीं चलेगी, राम भक्तों पर पुष्प वर्षा होगी।

सीएम योगी ने जिक्र किया 2017 से हमने दीपोत्सव का आयोजन शुरू किया।पीएम मोदी की प्रेरणा और गुरुजनों के आशीर्वाद से हर साल आयोजन किया जा रहा है।प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन पर दिवाली मनाई जाती है। पांच साल पहले जब अयोध्या दीपोत्सव की चर्चा की गई तो अयोध्या में ऐसा कोई काम नहीं हो रहा था।इसके बाद हमारी सरकार ने हर साल दीपवली पर दीपोत्सव मनाने का फैसला लिया।

सीएम योगी ने राम नगरी को 661 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

दीपोत्सव पर अयोध्या को सीएम योगी ने दी 661 करोड़ की योजनाओं की सौगात

अंत्योदय कार्डधारक को 35 किलो राशन दिसंबर, जनवरी, फरवरी, मार्च में फ्री

हर महीने राशन में चावल, गेहूं, दाल, तेल, चीनी और नमक का भी वितरण

15 करोड़ लोगों को होली तक फ्री राशन का लाभ दिया जाएगा- सीएम योगी

More news