राम नगरी में अक्षय नवमी के पावन मौके पर उठेंगे आस्था के पथ पर लाखों कदम,आओ जाने कब है परिक्रमा उठाने का शुभ मुहूर्त
राम नगरी में अक्षय नवमी के पावन मौके पर उठेंगे आस्था के पथ पर लाखों कदम,आओ जाने कब है परिक्रमा उठाने का शुभ मुहूर्त


11 Nov 2021 |  318



रिपोर्ट-जितेंद्र प्रताप तिवारी

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में शुक्रवार को 14 कोसी परिक्रमा का शुभारंभ होगा। सुबह के शुभ मुहूर्त पर अक्षय नवमी लगने के साथ 10:40 पर श्रद्धालु 14 कोसी की परिक्रमा उठाएंगे और 13 नवंबर को 8:33 पर परिक्रमा खत्म होगी। राम नगरी में 14 कोसी परिक्रमा की अक्षय नवमी के मौके पर ही शुरुआत होती है। 14 नवंबर को 8 बजकर 40 मिनट पर एकादशी के शुभ मुहूर्त पर पंचकोशी परिक्रमा की शुरुआत होगी और 15 नवंबर को परिक्रमा खत्म की जाएगी।

आपको बता दें कि इस बार दो दिन के लिए पूर्णिमा रहेगी।18 नवंबर को व्रत और 19 नवंबर को स्नान दान की पूर्णिमा होगी। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए लागू हुए लॉकडाउन के कारण राम नगरी अयोध्या में दो वर्षों से परिक्रमा मेला बाधित रहा जिससे श्रद्धालुओं को निराश होना पड़ा।इस वर्ष परिक्रमा मेले में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को लेकर प्रशासन कमर कस कर तैयार है। श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुई संपूर्ण परिक्रमा पथ पर बालू डाली गई है और श्रद्धालुओं के लिए लाइट एवं व्यापक इंतजाम किए गए है।

More news