लखनऊ-गोरखपुर हाईवे 56 घंटे के लिए हुआ सील,इन मार्गों का करे प्रयोग
लखनऊ-गोरखपुर हाईवे 56 घंटे के लिए हुआ सील, इन मार्गों का करें प्रयोग


12 Nov 2021 |  211





अयोध्या। राम नगरी अयोध्या का पौराणिक कार्तिक मेला 12 नवंबर से शुरू हो गया है।इस मेले का प्रमुख आयोजन 12 और 13 को 14 कोसी परिक्रमा है,पंचकोसी परिक्रमा 14 और 15 नवंबर को होगी। 14 कोसी परिक्रमा को लेकर 11 नवंबर की शाम 4 बजे से 13 नवंबर की आधी रात तक लगभग 56 घंटे फोरलेन हाईवे सील रहेगा।

इन रूटों पर किया गया डायवर्जन

राम नगरी अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा की वजह से लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, रायबरेली, गोंडा और बहराइच रूटों पर डायवर्जन किया गया है।छठ पूजा पर घर आए लाखों लोगों की वापसी समेत रोजाना आने-जाने वालों को लंबी दूरी और जाम के चलते संकरे मार्गों से जाना होगा।

गोरखपुर-आजमगढ़ जाने वालों के लिए मार्ग

आपको बता दें कि ये प्रतिबंध 12 नवंबर की सुबह 4 बजे से परिक्रमा समाप्ति तक लागू रहेगा।इस बीच लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड कर्नेलगंज, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा।इसके अलावा लखनऊ से आजमगढ़ की ओर जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर कटका चौराहा, सेमरी महरूआ, अम्बेडकरनगर से डायर्वजन किया गया है।

More news