शराब के नशे में टुन्न होकर अवैध तमंचा लेकर थाने पहुंचा सिपाही, दिखाई दबंगई,SSP ने किया सस्पेंड
शराब के नशे में टुन्न होकर अवैध तमंचा लेकर थाने पहुंचा सिपाही,दिखाई दबंगई, SSP ने किया सस्पेंड


01 Dec 2021 |  89





बरेली।उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को एक अलग तरह का मामला सामने आया है।जिनके कंधों पर लोगों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मेदारी है, वहीं दबंग बनकर दबंगई दिखाने लगे। दबंगई दिखाने के चक्कर जेल भेजे गए।

मामला थाना सुभाषनगर के मढ़ीनाथ चौकी का है।चौकी पर तैनात सिपाही ताराचंद शराब का आदी है।बुधवार की सुबह सिपाही ताराचंद शराब के नशे में टुन्न होकर अवैध तमंचा लेकर थाना सुभाषनगर पहुंचा और साथी सिपाहियों के साथ गाली-गलौज की। ताराचंद को सिपाही और दारोगा ने समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना और अवैध तमंचे से फायरिंग करने का प्रयास कर रहा था।थाने के सिपाहियों ने अफसरों को इसकी जानकारी दी और इसके बाद तमंचा लेकर पहुंचे ताराचंद को गिरफ्तार कर मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया साथ ही निलंबन की कार्रवाई की गई है।

सिपाही ताराचंद की दबंगई से चौकी क्षेत्र के लोग परेशान थे।सिपाही चौकी क्षेत्र के मढ़ीनाथ में ही रहता है और बुलेट से दहशत फैलाता था। सिपाही की वसूली की काफी शिकायत थी, लेकिन पूर्व के अफसरों का चहेता था, जिसके कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई।।

एस‌एसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया थाना सुभाषनगर का सिपाही ताराचंद शराब के नशे में अवैध हथियार के साथ थाने आया था।उसने थाने में गाली-गलौज की जिसके चलते आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया है।

More news