माटी रतन सम्मान के 23वें वर्ष पर शहादत दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए तीन समितियों का गठन
माटी रतन सम्मान के 23वें वर्ष पर शहादत दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए तीन समितियों का गठन


02 Dec 2021 |  103



ब्यूरो जितेंद्र प्रताप तिवारी

अयोध्या।अशफाकउल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा 19 दिसंबर के शहादत दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए तीन समितियों का गठन किया गया है। मणीन्द्र शुक्ला मन्नू को स्वागत समिति लड्डू लाल यादव को व्यवस्था समितिब तथा अनुज प्रधान को प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है और तीनों समितियों में संस्थान के दो दो सदस्य रहेंगे।

संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि गुरुकुल महाविद्यालय,मूकबधिर स्कूल एवं यतीम खाना से शांति सिंह स्मृति छात्रवृत्ति के लिए एक एक नाम चयनित हो गया है।

पांडेय ने बताया कि यतीम खाना से इस्लामुद्दीन कक्षा पांच मूकबधिर से चादनी वर्मा तथा गुरुकुल से अर्जुन पाण्डेय का चयन किया गया है।चयनित छात्रों को 19 दिसंबर को अशफाकउल्ला खां के शहादत दिवस समारोह के अवसर पर शांति सिंह स्मृति छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।इसी दिन प्रतियोगी परीक्षा का नकद तथा प्रसस्तिपत्र भी दिया जाएगा।समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 12 दिसंबर को 1 बजे से रीडगंज मे आवश्यक बैठक बुलाई गई है।

पांडेय ने बताया कि अवध के नोवुल के रूप मे विख्यात माटी रतन सम्मान का यह 23वां वर्ष हैं।इसके पूर्व यह सम्मान बेकल उत्साही, अदम गोंडवी, मलिक जा़दा मंजूर,दूधनाथ सिंह, डा.विजय बहादुर सिंह, अष्टभुजा शुक्ला, सुधाकर अदीब, सुधीर विद्यार्थी, नरेश सक्सेना, योगेश प्रवीन आदि लोगों को दिया जा चुका है।माटी रतन सम्मान पाने वाले लोगों को यश भारती तथा पद्म सम्मान भी मिले हैं।

More news