मथुरा की बारी पर कैबिनेट मंत्री ने कहा, उन्हें जिन्ना मुबारक, हमें राम-कृष्ण मुबारक
मथुरा की बारी पर कैबिनेट मंत्री ने कहा,उन्हें जिन्ना मुबारक, हमें राम-कृष्ण मुबारक



03 Dec 2021 |  76



प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मथुरा पर लेकर किए गए ट्वीट पर मचा सियासी हंगामा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।अब योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर सवाल उठाने वाले विपक्षी दलों के नेताओं पर सवाल उठा दिया है।हिंदू-मुस्लिम वोटबैंक पर विपक्षियों के हमले से नाराज सिद्धार्थ नाथ ने जिन्ना के नाम से जवाब दिया है। संगम नगरी में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि विपक्षी दल बीजेपी पर झूठमूठ का हिंदू-मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने विपक्षी दलों को जवाब देते हुए कहा है कि हम राम और कृष्ण का नाम लेते हैं तो उनको दिक्कत होती है, वो जिन्ना का नाम लेते हैं तो कुछ नहीं। उन्हें जिन्ना मुबारक हमें राम और कृष्ण मुबारक। आपको बता दें कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को एक ट्वीट कर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी थी।उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि अयोध्या-काशी का निर्माण जारी है और अब मथुरा की तैयारी है।इस ट्वीट पर सियासी घमासान मचा है।सपा मुखिया अखिलेश यादव से लेकर दूसरे दलों के नेताओं ने डिप्टी सीएम के केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर तंज कसे।अब सिद्धार्थ नाथ सिंह केशव प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन करते दिखे। मथुरा की अगर बात को जाए तो 6 दिसंबर को कई संगठनों ने शाही ईदगाह में जलाभिषेक का ऐलान किया था।इसको देखते हुए मथुरा की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिला प्रशासन ने 6 दिसंबर को किसी भी कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी है और धारा-144 लागू कर दी गई है।प्रशासन ने कहा है कि अगर किसी ने कानून-व्यवस्था को तोड़ने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है।किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं मिलेगी।


More news