देख रेख के अभाव में बदहाली का दंश झेल रहा अंबेडकर सामुदायिक मिलन केंद्र
देख रेख के अभाव में बदहाली का दंश झेल रहा डॉ अंबेडकर सामुदायिक मिलन केंद्र


10 Dec 2021 |  215



ब्यूरो देवी शरण मिश्रा

प्रतापगढ़।विकासखण्ड लक्ष्मणपुर के संयुक्त ग्रामसभा चमरूपुर शुक्लान बलीपुर परसन मे डाॅ अंबेडकर सामुदायिक मिलन केंद्र बदहाली का दंश झेल रहा है। इसका निर्माण तत्कालीन प्रधान ने सन 2010‌ और 2011 मे करवाया था।इसके निर्माण कार्य में 5.59 लाख रूपये खर्च हुए थे। सभी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए दो शौचालय,एक हाल,और एक अतिरिक्त अतिथि कक्ष का निर्माण किया गया था।सभी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वतानुकूलित कमरे बनाये गए थे। बिजली और पानी की व्यवस्था थी।

डाॅ अंबेडकर सामुदायिक मिलन केंद्र की अराजकतत्वों ने बलि चढ़ा दी है। इसमे लगे बिजली के तार,कमरों मे लगे पंखे अराजकतत्व उठा ले गए।फर्स पर लगी टाइल्स को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।डाॅ अंबेडकर सामुदायिक मिलन केंद्र को ग्राम सभा में बने लगभग दस वर्षो से अधिक का समय हो गया है लेकिन देखरेख न होने कारण बदहाली का दंस झेल रहा है।लाखों रूपए की क़ीमत से बना डॉ अंबेडकर सामुदायिक मिलन केंद्र ग्रामसभा के विकास की एक बड़ी धारा को जोड़ने के लिए बनाया गया था।जिसमे शादी विवाह,ग्रामसभा की सामूहिक बैठक और ग्रामसभा के अन्य विकास कार्यों की समीक्षा के लिए निर्मित किया गया था।

More news