सीएम योगी ने देवबंद में किया एटीएस कमांडो सेंटर का किया शिलान्यास,यूपी में आतंकी गतिविधियों पर लगेगी लगाम
सीएम योगी ने देवबंद में किया एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास,यूपी में आतंकी गतिविधियों पर लगेगी लगाम


04 Jan 2022 |  86





सहारनपुर।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद पहुंचे। उन्होंने यहां पर आतंकवाद निरोधक दस्ता और कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया। दावा किया जाता है कि देवबंद में एटीएस और कमांडो ट्रेनिंग सेंटर बनने से आतंकी गतिविधियों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी।यहां से कमांडो को ट्रेंड कर देश के दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार किया जाएगा।

देवबंद में एटीएस के निर्माण के लिए 2,000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई है।ये राजधानी लखनऊ के एटीएस से अलग है।देवबंद उत्तराखंड और हरियाणा के बार्डर पर है।यहां बन रहे एटीएस और कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का महत्व बहुत है।सहारनपुर में कमांडो ट्रेनिंग सेंटर भी खोले जाएंगे। इन कमांडो को आतंकियों को परास्त करने के लिए ट्रेंड किया जाता है।कमांडो का चयन पुलिस और पीएसी से होता है।कमांडो की ट्रेनिंग काफी अलग होती है।उनकी शारीरिक, मानसिक और तकनीकी टेस्ट होते हैं,उन्हें सामान्य ज्ञान का टेस्ट भी पास करना होता है,चयनित होने के बाद ट्रेनिंग शुरू होती है।मांग के हिसाब से अलग-अलग सेंटर में ट्रेनिंग होती है। एक कमांडो को ट्रेंड करने में 1.5 करोड़ खर्च आता है।

प्रदेश में खुलेगी एटीएस की 12 यूनिट

उत्तर प्रदेश में एटीएस की 12 नई यूनिट खुलेंगी। इसमें ग्रेटर नोएडा, बहराइच, आजमगढ़, अलीगढ़, श्रावस्ती, मेरठ, मिर्जापुर, कानपुर में जमीन आवंटित की गई है। वाराणसी और झांसी में जमीन आवंटन का काम जारी है

दुनियाभर में देवबंद की है प्रसिद्धि

आपको बता दें कि देवबंद की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को अगर देखा जाए तो ये काफी महत्वपूर्ण शहर है।यहां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी का मंदिर,राधा बल्लभ का ऐतिहासिक मंदिर, मदरसा दारुल उलूम है।दुनियाभर के मुस्लिम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में मदरसा दारुल उलूम का अहम स्थान है।देवबंद पर खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की हमेशा पैनी निगाह रहती हैं।मिली जानकारी के अनुसार देवबंद के दारुल उलूम में दुनियाभर के युवक रहते हैं। यहां अफगानिस्तान समेत पड़ोसी देशों के युवक भी आते हैं।

देवबंद कई बार आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने के कारण सुर्खियों में रहा है।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 22 फरवरी 2019 को देवबंद के खानकाह मोहल्ले के छात्रावास से एटीएस की टीम ने दो कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया था। उन पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था.।

More news