सीएम योगी ने प्रदेश को दी सौगात,बोले, आज अखिलेश के सपने में आएंगे भगवान कृष्ण और कहेंगे कि....
सीएम योगी ने प्रदेश को दी सौगात,बोले,आज अखिलेश के सपने में आएंगे भगवान कृष्ण और कहेंगे कि...


04 Jan 2022 |  89





अलीगढ़।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के चुनावी दंगल शुरू होने से पहले जिले को 7,255 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। 660 मेगावाट की यूनिट के उद्घाटन के साथ ही नौ पारेषण केंद्र व 113 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया और साथ ही 2000 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में स्मार्टफोन टैबलेट विद्युत आपूर्ति बाधित होने के चलते चार्ज नहीं हो पाते थे,पिछली सरकार मंहगे दामों पर बिजली देती थी।आज हरदुआगंज तापीय परियोजना के लोकार्पण पर लखनऊ में कुछ लोगों को सपने आ रहे होंगे। भगवान कृष्ण कह रहे होंगे कि जो काम तुम लोग नहीं कर सके वो काम मौजूदा प्रदेश की भाजपा सरकार ने कर दिया है।

कंस को पैदा कर करा दिया जवाहर बाग कांड

सीएम योगी ने आगे कहा कि वो भगवान श्रीकृष्ण का नाम लेते है और कहते है कि भगवान के सपने आते हैं। कृष्ण की नगरी में सपा सरकार का सबसे बड़ा दंगा कोसी में हुआ था।
मथुरा गोवर्धन वृंदावन के लिए कुछ नहीं कर पाए,लेकिन कंस को पैदा कर जवाहर बाग का कांड करा दिया। मुजफ्फरनगर का कांड,अलीगढ़ के विवाद को कौन भूला होगा,आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश हो गया है।अलीगढ़ के किसानों के लिए चीनी मिल के पुराने हो जाने के चलते नई चीनी मिल लगाई जाएगी।

कोई कब्जा करेगा तो बुलडोजर चलेगा

सीएम योगी ने दहाड़ते हुए एक बार फिर कहा कि आज कोई किसी की जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता है, अगर कोई कब्जा करेगा तो बुलडोजर चलेगा।आज जब लूट करने वालों पर बुलडोजर चलता है तो सबसे ज्यादा परेशानी सैफई में बैठे लोगों को होती है,इटली वाले भाई-बहन को होती है,अब तो बहन जी भी बोलती है कि माफिया पर बुलडोजर क्यों चल रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार हाईवे बनवा रही है,एक्सप्रेस-वे बनवा रही है, एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं और पावर प्लांट लगाए जा रहे हैं।अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर राज विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया चुका है।आज गरीबों के लिए मकान बन रहे हैं और 45 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया है।किस तरीके से विकास होता है,ये डबल इंजन की सरकार ने करके दिखाया है।

हमने जो कहा वो कर दिखाया

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश और देश की सरकार ने लोगों की मदद की,लेकिन कोरोना काल में सपा-बसपा कांग्रेस के बहन-भाई कहीं दिखाई नहीं दिए। हम प्रदेश के हर जनपद में ग‌ए वहां का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को बनाया।हमने जो कहा वो करके दिखाया है।

सीएम योगी ने कहा कि देश से आतंकवाद खत्म करने की बात थी,मोदी जी और अमित शाह जी ने आतंकवाद खत्म कर दिया है,370 को कश्मीर से हटाकर भारत का अभिन्न अंग बना दिया है।राम मंदिर निर्माण की हमने बात की थी, उसका भी निर्माण हो रहा है।


श्रीकांत शर्मा ने कसा तंज

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि इस आयोजन के बाद अखिलेश जरूर कहेंगे कि भाजपा वालों ने कासिमपुर में हमारे द्वारा लगाई गई परियोजना का फीता काटा है। 2015 में नींव रखने के बाद किसी ने इस योजना को याद नहीं किया। 2017 में जब हम आए तो यहां की स्थितियों और प्रदेश की जरूरत को देखते हुए काम शुरू किया और आज सपना पूरा हुआ है। हम सबको पर्याप्त बिजली व निर्बाध बिजली के देने के रास्ते पर चल रहे हैं।


ऊर्जा विभाग था आईसीयू में

शर्मा ने कहा कि जब योगी जी ने सरकार ने उत्तर प्रदेश की कमान संभाली थी तब ऊर्जा विभाग आईसीयू में था। विद्युत विभाग की व्यवस्थाएं बेपटरी थीं,सरकार ने बड़ी मुश्किल से विद्युत व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया है।पहले ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विधुत सप्लाई बाधित रहती थी,रसूखदार राजनेताओं के जिलों में ही विद्युत सप्लाई रहती थी।सपा सरकार में हर साल बिजली के दामों बढ़ोतरी होती थी।

More news