काशी में मां गंगा आरती में शामिल हुए एक्टर अरूंधति अरविंद
काशी में मां गंगा की आरती में शामिल हुए एक्टर अरुंधति अरविंद


06 Jan 2022 |  80



ब्यूरो प्रेम शंकर मिश्र

वाराणसी।गंगा सेवा निधि द्वारा आध्यात्मिक नगरी काशी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली हर दिन विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में बुधवार को पूरे परिवार के साथ तेलुगू फिल्मों के जाने माने एक्टर अरुंधति अरविंद पहुंचे। अरुंधती ने मां गंगा की वैदिक रूप से पूजा अर्चना की और अपनी आने वाली फिल्म पुष्पा 2 समेत अन्य रिलीज होने वाली फ़िल्मों के लिए भी प्रार्थना की।

आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा दर्शकों ने काफी पसंद की है।इस फिल्न ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस भी किया। अपने माता की पूर्णतिथि पर पिछले चार वर्षों से एक्टर अरुंधति अरविंद आध्यात्मिक नगरी काशी आते रहे हैं। इस वर्ष भी वो अपने परिवार के साथ काशी आए और पहली बार दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती में शामिल हुए।गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने एक्टर अरुंधति अरविंद का प्रसाद और मोमेंटो से स्वागत किया।

अरुंधति अरविंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, मैं 5 सालों से वाराणासी आ रहा हूं। हर साल मैं माता पिता की पुण्यतिथि पर आता हूं। जब भी काशी आता हूं यहां के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिलता है।मैं पहली बार गंगा सेवा निधि के द्वारा आयोजित गंगा आरती का साक्षी बना, गंगा आरती देखने के बाद मेरे पास शब्द नहीं बचे। इसकी आध्यात्मिक खूबसूरती को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।

अरुंधती ने बताया कि पुष्पा फिल्म हिट होने के बाद अब पुष्पा पार्ट 2 पर काम कर रहे हैं।अपनी इस अपकमिंग मूवी के लिए भी उन्होंने मां गंगा से आशीर्वाद लिया।हम साउथ में 4 से 5 पिक्चरों पर काम कर रहे हैं।जिसमें से एक साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ भी है।उन्होंने कहा कि वाराणसी बहुत तेजी से विकसित हो रहा है‌। देखकर काफी अच्छा लग रहा है।

More news