नदी में नरकंकाल मिलने के बाद पुलिस की कार्रवाई से नाराज़ हजारों ग्रामीणों ने किया रोड जाम, डीएम, एसपी व राजा भइया को बुलाने की मांग की
नदी में नरकंकाल मिलने के बाद पुलिस की कार्यवाही से नाराज़ हजारों ग्रामीणों ने किया रोड जाम,डीएम, एसपी व राजा भइया को बुलाने की मांग की


11 Mar 2022 |  262



रिपोर्ट-प्रशांत कुमार द्विवेदी

प्रतापगढ़।महेशगंज थाना क्षेत्र के बकुलाही नदी में गुरुवार को ग्रामीणों ने एक नरकंकाल देखा।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नरकंकाल की चप्पल तथा कपड़े के आधार पर कुंडा क्षेत्र के बाबूपुर कनांवा निवासी 36 वर्षीय वीरेंद्र सोनकर पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सोनकर के रूप में पहचान हुई।पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव गुरुवार देर रात घर पहुंचा।शुक्रवार को परिजनों ने घटना की दूसरी तहरीर विनोद सोनकर उर्फ राकेश संजय सोनकर तथा सत्येंद्र सोनकर के नाम महेशगंज पुलिस को दी और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज किया तो आक्रोशित परिजन शव को तीन बजे घर से उठा कर कुंडा जेठवारा मार्ग पर रखकर रोड जाम कर दिया।परिजन डीएम,एसपी तथा राजा भइया को बुलाने की मांग करने लगे।परिजनों का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की।

तहसीलदार कुंडा,पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबागंज हितेश प्रताप सिंह पंकज,जिला पंचायत अध्यक्ष पति कुलदीप पटेल की सूझ बूझ और कुंडा व महेशगंज पुलिस की तत्परता से मृतक के परिजनों की मांग को मानते हुए जाम खत्म कराया गया।परिजनों की मांग थी की पत्नी व भाई को एक-एक शस्त्र लाइसेंस तथा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी,₹5000000 मुआवजा आदि मांगों पर जाम को खत्म किया गया।जाम लगभग 2 घंटे चला।

घटना के संबंध में महेशगंज पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी अमीता ने पति की गुमशुदगी रानीगंज कोतवाली में दर्ज कराया है।शव मिलने पर पीएम कराने के बाद डीएनए टेस्ट के लिए सेम्पल भेजा गया है।रिपोर्ट आने पर मृतक की शिनाख्त हो पाएगी फिर उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

पीछे छोड़ गया हंसता खेलता परिवार

आपको बताते चलें कि वीरेंद्र की शादी लगभग 13 वर्ष पहले मानिकपुर थाना क्षेत्र के मीरगढ़वा में हुई थी।वीरेंद्र के तीन बच्चे हैं।पत्नी अमिता के अनुसार विनोद अमरूद के बाग में काम करते था।रानीगंज कैथौला के पयागीपुर मुसवा नगर निवासी तीरथ केसरवानी की अमरूद की बाग है।

More news