ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम पूरा, कुएं में शिवलिंग मिलने का दावा
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम पूरा, कुएं में शिवलिंग मिलने का दावा


16 May 2022 |  160



ब्यूरो प्रेम शंकर मिश्र

वाराणसी।काशी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे का काम सोमवार को पूरा कर लिया गया है।एक वकील के दावे के मुताबिक परिसर के कुएं में शिवलिंग मिला है। मस्जिद के 65 फीसदी हिस्से में सर्वे का काम रविवार तक पूरा कर लिया गया था। बाकी काम सोमवार को पूरा किया गया है।वकील विष्णु जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि सर्वे के दौरान परिसर के भीतर मौजूद कुएं से शिवलिंग मिला है।उन्होंने कहा है कि इसकी सुरक्षा के लिए वे अदालत जाएंगे। शिवलिंग के बारे में बताया जा रहा है कि यह 12 फीट/ 8 इंच का है। हिंदू पक्ष के एक और वकील मदन मोहन यादव के दावे के मुताबिक नंदी का चेहरा शिवलिंग की ओर था।

परिसर के कुएं से मिला शिवलिंग- वकील

इंडिया टुडे टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एक वकील विष्णु जैन ने फोन पर दावा किया है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के भीतर कुएं से शिवलिंग मिला है। उन्होंने कहा है कि वे इसकी सुरक्षा को लेकर सिविल कोर्ट जाएंगे। जबकि हिंदू पक्ष के एक और वकील मदन मोहन यादव का दावा है कि शिवलिंग नंदी के चेहरे के सामने है। इस बीच कोर्ट से नियुक्त कमिटी जब सोमवार को मौके पर पहुंची तो वहां पर सुरक्षा के काफी सख्त इंतजाम थे।

क्यों हो रहा है सर्वे

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी हुई है,जिसको लेकर अब कानूनी लड़ाई ने जोर पकड़ ली है। वाराणसी की एक अदालत ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) को निर्देश दिया है कि ज्ञानव्यापी मस्जिद की ढांचे की जांच करे। मस्जिद परिसर में कुछ हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की पूजा के दावे को लेकर मौजूदा विवाद शुरू हुआ है।

More news