घर और दुकानों में घुस रहा नालियों का गंदा पानी,नर्क बनी जिंदगी, जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में
घर और दुकानों में घुस रहा नालियों का गंदा पानी,नर्क बनी जिंदगी,जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में


16 May 2022 |  270



ब्यूरो देवी शरण मिश्रा

प्रतापगढ़।बिहार बाजार में नालियों के पानी निकलने का इंतजाम न होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों के बाद अब बाजार वासियों के घरों के अंदर घुसने लगा है।जिससे लोगों का घरों में रहना दूभर हो गया है।बदबू, गंदगी और मच्छरों से परेशान लोगों की शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन कुंभकर्णी नींद में हैं।



नालियों का पानी नाले में नहीं पहुंच पाता है।ऐसे में नालियां ओवरफ्लो होती रहती है और पानी सड़क से लेकर खाली पड़े प्लॉटो में भरने के बाद अब घरों में भरने लगा है।नालियों का पानी घरों के चारों तरफ भर जाने से लोगों को गंदे पानी से डूबी हुई सड़कों से होकर गुजरने के अलावा बदबू के बीच रहना पड़ रहा है।इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को भी है,लेकिन कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है। यहां हालात दिनों-दिन बदहाल होते जा रहे है।यहां सफाईकर्मी सड़क और नालियों की सफाई तक करने नहीं आते है। सड़कों से लेकर नालियों तक गंदगी का अंबार लग गया है। जिससे बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता है।

बाजार वासियों का कहना है कि चुनाव में वोट मांगने के लिए आने वाले नेता वोट मांगने के समय पर तो वादे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद एक बार भी हमारी समस्याएं देखने नहीं आते है।सड़क बने लगभग 6 महीने से ऊपर हो गया हैं। नालियों का पानी लोगों के दुकानों और घरों में घुस रहा है।पता नही कितनी बार विभागीय अधिकारियों को बाजार वासियों ने बताया।सबसे बड़ी बात ये है कि हर रोज सुबह शाम अधिकारी, मंत्री ,विधायक गुजरते हैं और देखते भी है लेकिन फिर भी वो मूक बाधिर बने हुए हैं।एडीओ पंचायत से कई बार बाजार वासियों ने बात की मगर सिर्फ आश्वासन मिला।

More news