वजूखाना और शौचालय को शिफ्ट करने की कोर्ट से मांग, शिवलिंग के आसपास की जगह तोड़ने के लिए आवेदन
वजूखाना और शौचालय को शिफ्ट करने की कोर्ट से मांग,शिवलिंग के आसपास की जगह तोड़ने के लिए आवेदन


17 May 2022 |  243



ब्यूरो प्रेम शंकर मिश्र

वाराणसी।ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे की कार्रवाई पूरी होने के बाद अब सरकारी वकील ने वजूखाना और शौचालय को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग न्यायालय से की है और मछलियों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की मांग की है।

याचिकर्ता रेखा पाठक और अन्य ने कोर्ट में एक आवेदन देकर न्यायालय से शिवलिंग मिलने के आसपास की जगह को तोड़ने की मांग की है,जिससे और जानकारी मिल सके।तीन दिन तक हुई सर्वे की कार्रवाई की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए स्पेशल कोर्ट कमिश्नर ने न्यायालय से दो दिन का और समय मांगा है।

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में तीन दिनों तक चली सर्वे की कार्रवाई के दौरान कमीशन की टीम परिसर के कोने-कोने से रूबरू हुई।न्यायालय के आदेश पर चले सर्वे के दौरान कोर्ट कमिश्नर सहित टीम के सदस्यों ने परिसर में तहखाने की वीडियोग्राफी,फोटोग्राफी भी कराई। इस दौरान वजूखाने के पास शिवलिंग मिलने की जानकारी के बाद न्यायालय के आदेश पर उस जगह पर 9 ताले लगाकर सील करा दिया गया है। वहां सीआरपीएफ की तैनाती कर दी गई है।

More news