सपा नेत्री रुबीना खानम ने कहा,अगर ज्ञानवापी मंदिर तो हिंदू भाइयों को सौंप दो
सपा नेत्री रुबीना खानम ने कहा,अगर ज्ञानवापी मंदिर है तो हिंदू भाइयों को सौंप दो


18 May 2022 |  149



रिपोर्ट-शुभम कुमार

अलीगढ़।वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने से मामला काफी गरमाया हुआ है।हिंदू पक्ष जिसे शिवलिंग बता रहा है तो मुस्लिम पक्ष उसे फव्वारा बताने में लगा है।कोर्ट ने उस जगह को सील करने और प्रशासन को उसकी सुरक्षा करने का आदेश दिया है।कोर्ट में अब एक नई अर्जी दाखिल कर सर्वे को आगे बढ़ाए जाने की मांग की गई है।नई याचिका में जिस जगह नंदी विराजमान हैं उसके सामने की दीवार को तोड़कर वहां सर्वे कराने की बात कही गई है। वहीं अब इस मामले में सपा नेत्री रुबीना खानम ने बड़ा बयान दिया है।

सपा नेत्री रुबीना खानम हिजाब और लाउडस्पीकर विवाद के ऊपर बयान देकर मीडिया में ही नहीं,बल्कि सोशल मीडिया में भी सुर्खियों में छा गई थी।एक बार फिर रुबीना खानम सुर्खियों में है।रूबीना ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बड़ी बात कही है।रुबीना ने एक वीडियो जारी करके कहा कि आजकल जो यह ज्ञानवापी मस्जिद का मसला चल रहा है,यह मामला बहुत ज्यादा चारों तरफ फैला है कि ज्ञानवापी मस्जिद नहीं है वहां प्राचीनकाल में मंदिर था।रुबीना ने आगे कहा कि मैं मानती हूं इस मामले में हिंदू पक्ष जो दावा कर रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद प्राचीन काल में मंदिर था और किसी शासक ने बलपूर्वक इस मंदिर को तोड़कर वहां पर मस्जिद बनाई थी। अगर यह साबित हो जाता है तो हमारे मुस्लिम समाज, धर्म गुरु, उलेमा को जमीन हिंदू पक्ष को वापस दे देनी चाहिए।

रुबीना ने आगे कहा कि हमारे मुस्लिम समाज को, उलेमाओं को, धर्म गुरुओं को समझना चाहिए कि किसी भी कब्जा की हुई जमीन पर किसी भी छीनी हुई जमीन पर बल पूर्वक कब्जा किया गया है तो हमारे इस्लाम में वहां पर नमाज पढ़ना हराम है। इसलिए अगर यह बात साबित होती है तो जमीन हिंदू पक्ष को वापस कर दें।

रुबीना ने भारत सरकार से मांग की कि इसकी सुप्रीम कोर्ट के जरिए उच्च स्तरीय तरीके से जांच कराई जाए और यह दावा सही निकलता है तो जमीन हिंदू पक्ष को जानी चाहिए और अगर ये दावा गलत निकलता है तो फिर हिंदू पक्ष को शांतिपूर्ण तरीके से यह दावा छोड़ना होगा।

आपको बता दें कि रुबीना खानम अलीगढ़ जिले के दोदपुर इलाके की रहने वाली है। पिछले दो सालों से वो सपा से जुड़ी हुई है।वर्तमान में रुबीना खानम सपा की महिला सभा की महानगर अध्यक्ष भी है। इससे पहले भी रुबीना कई राजनीतिक पार्टियों में रही है। रुबीना अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती है। इससे पहले रुबीना हिजाब पर हाथ डालने वालों के हाथ काट दिए जाने का विवादित बयान देकर मीडिया की सुर्खियों में आई थी।

More news