यूपी बजट सत्र: संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने के लिए योगी सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान, आओ जानें
यूपी बजट सत्र:संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने के लिए योगी सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान,आओ जानें


19 May 2022 |  234



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी

लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 27 मई से शुरू होने जा रहा है।हिंदुत्व के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरी मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला बजट होगा।सूत्रों की अगर मानी जाए तो योगी सरकार इस बजट में महिलाओं,किसानों और युवाओं के लिए बड़े ऐलान कर सकती है।योगी सरकार लोकसभा चुनाव-2024 में बड़ी जीत के लक्ष्य की दिशा में काम कर रही है। बजट में भारतीय जनता पार्टी का लोक कल्याण संकल्प पत्र इसके साथ ही सरकार इस बजट में जेवर एयरपोर्ट और मेट्रो की योजनाओं के लिए बजट आवंटित कर सकती है।

किसानों-महिलाओं-युवाओं पर फोकस

मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने के साथ ही बजट के जरिए किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए नई योजनाओं का ऐलान कर सकती है।इसके साथ ही बजट में केंद्रीय योजनाओं पर भी फोकस रहेगा।विधानसभा में पेश होने वाला बजट 6 लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो सकता है। आपको बता दें कि पिछले वित्त वर्ष में योगी सरकार ने कुल 5.67 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था, जिसमें दो अनुपूरक बजट भी शामिल थे।

मिशन-2024 पर रहेगा फोकस

योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों के खर्च के लिए लेखानुदान पारित किया था, लेकिन अब सरकार पूरा बजट पेश करेगी। योगी सरकार का पूरा फोकस मिशन-2024 पर है और इसके लिए सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि अगले पांच साल में जो काम पूरे होने हैं, उन्हें अगले दो साल में पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही इस बजट में योगी सरकार संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए बड़े फैसले लेगी। सीएम योगी के निर्देश पर सभी विभागों ने 100 दिन, छह महीने और एक साल की कार्ययोजना पेश की है।

इन योजनाओं के लिए हो सकता है बजट का आवंटन

मौजूदा समय में बुनियादी ढांचा विकास योगी सरकार के एजेंडे में है और वह अपने दूसरे कार्यकाल में भी इस पर ध्यान देना चाहती है। इसके साथ ही अधूरे एक्सप्रेस-वे और मेट्रो रेल परियोजनाओं को पूरा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।इस बजट में जेवर और रामनगरी अयोध्या एयरपोर्ट परियोजनाओं के लिए बजट आवंटित किया जाएगा।गरीबों के लिए तीन महीने तक मुफ्त राशन की योजना को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार बजट का प्रावधान कर सकती है।

23 मई से शुरू होगा विधानसभा का सत्र

उत्तर प्रदेश की नई विधानसभा का पहला सत्र 23 मई से शुरू होगा।राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राज्य के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। प्रदेश की 18वीं विधानसभा के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 26 मई को सदन में पेश किया जाएगा। राज्य विधानसभा सचिवालय ने कहा कि नई विधानसभा का पहला सत्र 31 मई तक चलेगा।मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने 23 मई से सत्र आयोजित करने के लिए अपनी सहमति दी थी।

More news