बरेली में नही दिखा भारत बंद का असर,एसएसपी ने फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च
बरेली में नही दिखा भारत बंद का असर,एसएसपी ने फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च

20 Jun 2022 |   247



बरेली।केंद्र सरकार की नई सेना भर्ती अग्निपथ योजना को लेकर सोमवार को भारत बंद की घोषणा की गयी थी।बरेली में भारत बंद का कोई असर नही रहा।एसएसपी ने आरपीएफ, जीआरपी, आरएएफ और पुलिस के साथ रेलवे स्टेशन समेत मुख्य स्थानों पर फ्लैग मार्च कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने के साथ ही रेलवे स्टेशन पर चेकिंग भी कराई। बाजार में जगह-जगह नजर आई फोर्स



 



 कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने सोमवार को सेना की अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद की घोषणा की थी।भारत बंद के दौरान कांग्रेसियों ने विरोध जताया, लेकिन बरेली का बाजार रोज की तरह खुला रहा।कहीं भी बाजार में किसी तरह का भारत बंद का कोई असर नहीं था।भारत बंद की घोषणा की वजह से पुलिस अलर्ट पर थी‌। बाजार में जगह-जगह फोर्स नजर आई।



 



एसएसपी रोहित सिंह सजवाण सोमवार को बरेली रेलवे स्टेशन पर फोर्स के साथ पहुंचे।उन्होंने आरपीएफ, जीआरपी, आरएएफ और पुलिस फोर्स के साथ सेना की नई योजना अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन के चलते फ्लैग मार्च किया। रेलवे स्टेशन पर मौजूद युवाओं और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। इसके साथ ही संदिग्ध वस्तुओं को लेकर भी जांच पड़ताल की गई।


More news