सपा विधायक के धक्के से भरभरा कर गिरी इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार
सपा विधायक के धक्के से भरभरा कर गिरी इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार


24 Jun 2022 |  177



ब्यूरो देवी शरण मिश्रा

प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधायक आरके वर्मा ने हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है।सपा विधायक ने हाथ से दीवार को धक्का दिया तो पूरी दीवार भरभरा कर गिर गई।

रानीगंज विधानसभा में शिवसत में जंगलों के बीच बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा जब नींव पर चलने लगे तो ईंटे उखड़ने लगीं।सपा विधायक ने एक हाथ से खड़ी दीवार को धक्का दिया तो दीवार भरभरा कर गिर गई।निर्माण में लगी पीली ईंटों के साथ ही सीमेंट और बालू भी घटिया किस्म की नजर आई।उन्होंने निर्माण कार्य की हालत देखकर कहा कि ये इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं प्रतापगढ़ के लिए कब्रगाह बन रहा है।जिले में योजनागत लूट मची है।

सपा विधायक ने जिलाधिकारी को फोन कर पूरी बात बताई।इसके बाद ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के इंजीनियर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे।सपा विधायक के सामने सैम्पल भर कर जांच के लिए लैब भेज दिया।इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

सपा विधायक ने इसका वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि ऐसे घटिया निर्माण कार्य से सरकार युवाओं का भविष्य नहीं तैयार रही,यह उनके मौत का इंतजाम है। रानीगंज विधानसभा में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज में भ्रष्ट सरकारी तंत्र का दर्शन और अनियमितता की शिकायत पर सपा विधायक आरके वर्मा मौके पर पहुंचे थे।

More news