लोकायुक्त के आदेश पर दोबारा जांच करने पहुंचे अधिकारी
लोकायुक्त के आदेश पर दोबारा जांच करने पहुंचे अधिकारी

08 Jul 2022 |  198



ब्यूरो देवी शरण मिश्रा

प्रतापगढ़।लोकायुक्त के निर्देश पर बाबागंज विकास खंड के धमोहन गांव में तीन सदस्यीय जांच टीम ने 1 माह पहले पूर्व प्रधान रुक्साना बानो के कार्यकाल की जांच कर रिपोर्ट भेजी थी।जांच से संतुष्ट न होने पर जिलाधिकारी को दोबारा जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था।आदेश के तहत शुक्रवार को गांव में तीन की जगह दो ही अधिकारी जांच करने पहुंचे।जांच टीम में नामित डीसी मनरेगा नदारद रहे। जांच टीम के सामने कई ग्रामीणों ने अपने शोषण की कहानी बयां की।

21 मई को डीएम नितिन बंसल द्वारा गठित की गई तीन सदस्यीय टीम धमोहन गांव में लोकायुक्त के निर्देश पर पूर्व प्रधान रुकसाना बानो द्वारा पांच वर्षों में कराए गए विकाश कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच महज कुछ मिनटों में कर रिपोर्ट सौंपी थी।जांच को लेकर शिकायतकर्ता और ग्रामीण सन्तुष्ट नहीं थे।शिकायतकर्ता इंतजार में थे कि लोकायुक्त द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी डाक द्वारा मिलेगी।शुक्रवार को दोबारा गांव में खादी ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद कुमार पीडब्ल्यूडी के जेई डी पी पाल के साथ गांव में जांच करने पहुंचे,जबकि तीसरे नामित अधिकारी डीसी मनरेगा जांच टीम में शामिल नहीं थे।जांच टीम के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर था।हर कोई पूर्व प्रधान पर आरोप लगाता दिखा।

धमोहन गांव के रहने वाले रामनेवाज ने कालोनी पाने के लिए 27 हजार रूपए देने की बात कही।लालता प्रसाद ने 10 हजार, लरुआइन ने 10 हजार और शरहिन ने 50 हजार रूपए देने की बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन का मजाक देखना हो तो धमोहन गांव इसका जीता जागता उदाहरण है।सैकड़ों सौचालय की जांच हुई जिसमें एक भी सौचालय सही हालत में नही मिला।

शिकायतकर्ता करुण पांडेय ने बताया कि जांच करने वाले अधिकारी ब्लाॅक से उसी पंचायत मंत्री को साथ लेकर जांच करने आते है जिसकी तैनाती में गांव में भ्रष्टाचार का बोलबाला था।मुझे या अन्य शिकायतकर्ता साथियों को न तो जांच की सूचना दी जाती है और न ही शिकायतकर्ता के अनुसार जांच की जाती है।उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार की जांच के लिए जिले से बाहर से अधिकारी की नियुक्ति होगी तभी निष्पक्ष जांच की उम्मीद की जा सकती है।।

More news