बारिश शुरू होते ही विभाग ने शुरू किया जर्जर सड़क के मरम्मत का कार्य
बारिश शुरू होते ही विभाग ने शुरू किया जर्जर सड़क के मरम्मत का कार्य

22 Jul 2022 |  255



रिपोर्ट-तुर्रम सिंह

एटा।अवागढ़ कस्वे में जर्जर सड़क की मरम्मत शुरू हो गयी है। इस सड़क की मरम्मत और निर्माण के लिए कई बार कस्वे के लोग स्थानीय प्रतिनिधि और अधिकारियों से मिल चुके थे, लेकिन उनका प्रयास ढाक के तीन पात साबित हुआ था।

तहसील जलेसर क्षेत्र के कस्वा अवागढ़ अंतर्गत मुख्य बाजार की सड़क में गड्ढों से लोगों को हो रही परेशानी और लोक निमार्ण विभाग की उदासीनता को लेकर हिन्दू एकता संगठन के पदाधिकारियों की शिकायत के बाद विभाग हरकत में आया
शुक्रवार से सड़क में गड्ढों की मरम्मत का काम शुरू किया गया।बारिश में पूरी सड़क में पानी की वजह से गढ्ढे हो जाते हैं और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

विभाग की ओर से इस सड़क को लो उदासीनता के चलते बारिश शुरू होते ही लोगों की परेशानी शुरू हो जाती है, लेकिन समय रहते इस समस्या के संबध में विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जाता है। कई वर्ष पहले इस सड़क में नगर पंचायत अवागढ़ की ओर से मरम्मत का कार्य किया गया था परन्तु आस-पास का पूरा पानी सड़क पर आने के कारण कुछ महीनों में ही सड़क में गड्ढे बन गऐ थे।

इस मार्ग में थाना कोतवाली के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्र एवं विकास खण्ड कार्यालय और कई कॉलेज, स्कूल भी मौजूद हैं कस्वे के बाजार का मुख्य मार्ग होने की वजह से रोजाना काफी वाहनों सहित लोगों का आना-जाना रहता है। इस सारी समस्या के बाद भी विभाग इस सड़क की ओर कभी ध्यान नहीं देरहा था। जब इस संबध में हिंदू एकता संगठन के पदाधिकारी विभाग के उच्चाधिकारियों से मिले तव विभाग हरकत में आया और गड्ढों को भरने का काम आज से शुरू किया गया। इस सड़क में जगह-जगह बारिश के कारण बने गड्ढों और उन में भर रहे पानी को निकालने की व्यवस्था भी की गई। ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस संबध में लोक निमार्ण विभाग के जेई‌ मानवीर सिंह ने बताया कि वतर्मान में काम चलाने के लिए गड्ढों को भरने का काम किया जा रहा है। बारिश के बाद इस मार्ग का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेंगे जिसके तहत इस मार्ग को पूर्ण रूप से तैयार करने का काम शुरू होगा इसके बाद इस मार्ग में कोई समस्या नहीं रहेगी।

More news