सीएम के आदेश को ठेंगा दिखा रही बाघराय पुलिस,मांस मछली की दुकान को लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश
सीएम के आदेश को ठेंगा दिखा रही बाघराय पुलिस,मांस मछली की दुकान को लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश

01 Aug 2022 |  289



ब्यूरो देवी शरण मिश्रा

प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन के महीने में कांवरियों के रास्ते में लग रही मांस मछली की दुकानों को हटाने का आदेश दिया है। सीएम ने कांवरियों पर पुष्प वर्षा करने का भी आदेश दिया है, लेकिन पुष्प वर्षा करने की बात तो दूर बाघराय पुलिस सीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है।बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाजार के पुल के बगल मांस मछलियों का दुकान कांवरियों के रास्ते में लगती है।जिससे कांवरियों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।दुर्गन्ध के कारण कांवरियों को अपनी नाक बंद करके जाना पड़ता है।बाघराय थाना प्रभारी इसी रास्ते से रोज गुजरते है।रास्ते से लगभग 500 मीटर दूरी पर बिहारेश्वर नाथ धाम है।डीएम,एसपी,एसडीएम मूर्क़दर्शक बने है।इनके उदासीन रवैया से श्रद्धालुओं में आक्रोश है।

More news