बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र ने कहा,सरकार परिवार को खत्म करना चाहती है, एडीजी ने फंसाने के लिए रखी एके-47
बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र ने कहा,सरकार परिवार को खत्म करना चाहती है, एडीजी ने फंसाने के लिए रखी एके-47

05 Aug 2022 |  248





मिर्जापुर।भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र शुक्रवार को प्रथम एसीजेएम कोर्ट में दो लाख की रंगदारी मामले में पेश हुए।कोर्ट में पेशी के बाद बाहर निकले विजय मिश्र ने कहा कि सरकार खून की प्यासी है।वह मेरे परिवार को फंसाना चाहती है,परिवार को खत्म किया जा रहा है।अभी एक एके-47 पकड़ी गई है।दो बाकी है जो एडीजी और डीजी के पास रखी है।


कोर्ट में पेशी से बाहर निकलने पर बाहुबली विजय मिश्र ने कहा कि सरकार उनको फंसाना चाहती है। इसमें एडीजी प्रशांत कुमार, डीजी सुधीर कुमार, पूर्व भदोही एसपी की भूमिका है।उन्होंने कहा कि मेरे पास तीन एके-47, कई पिस्टल और कारतूस होने का दावा किया जा रहा है। अभी एक बरामद कराया गया है। दो और मिलने की साजिश की जा सकती है।

विजय मिश्र ने कहा कि सरकार उन पर लगातार मुकदमे लाद रही है। जिस पेट्रोल पंप से एके-47 बरामद हुई है वो छह माह से बंद है।सरकार मालिक है, वही उनको फंसा रही है।मीडिया ने जब माफिया मुख्तार अंसारी से संबंध के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि 1998 के बाद से मुख्तार अंसारी से कोई दुआ सलाम नहीं हुई है।दावा किया कि राजा भइया का मुख्तार से संबंध है।इस कारण ही मुख्तार ने उनका एफसीआई गोदाम बनवाया था।

विजय मिश्र ने कहा कि इस सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एडीजी ने दो करोड़ और पूर्व एसपी भदोही ने एक करोड़ मांगा था।पैसे न देने पर फंसाया जा रहा है।मुख्यमंत्री ईमानदार हैं। पूरे घटना की सीबीआई जांच कराई जाए।

आपको बता दें कि दुष्कर्म और रिश्तेदार की संपत्ति पर कब्जा सहित कई मामलों के आरोपी बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र की निशानदेही पर पुलिस ने गुरुवार को अमवां स्थित पेट्रोल पंप से एके-47, पिस्टल, कारतूस, मैग्जीन बरामद की थी।

More news