झाड़-फूंक से किया जा रहा था हर रोग का उपचार,पुलिस को देखते ही बाबा हुआ फरार
झाड़-फूंक से किया जा रहा था हर रोग का उपचार,पुलिस को देखते ही बाबा हुआ फरार

06 Aug 2022 |  72



ब्यूरो प्रेम शंकर मिश्र

वाराणसी।उत्तर प्रदेश के वाराणसी के डोमरी गांव में एक तथाकथित बाबा द्वारा कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों का झाड़ फूंक से इलाज करने का दावा किया जा रहा था।इसकी जानकारी होने के बाद वहां पर काफी संख्या में लोग इलाज कराने के लिए पहुंच गए।सूचना मिलने पर जब वहां पुलिस पहुंची तो लोगों को वहां छोड़कर बाबा और उसके चेले चपाटे भाग गए।पुलिस मुकदमा दर्ज कर तथाकथित बाबा की तलाश में जुटी है।पुलिस द्वारा कहा गया है कि किसी तरह की अफवाह न फैलाएं,अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बिहार के कैमूर का रहने वाला बताया जा रहा बाबा

मिली जानकारी के‌ अनुसार शुक्रवार को डोमरी गांव में एक मंदिर के पुजारी बाबा रामभरोस और बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला मुकेश नोनिया लोगों के बीच में दावा कर रहा था कि भूत-प्रेत, बहरापन, गूंगापन, कैंसर सहित अन्य सभी गंभीर बीमारियों का इलाज झाड़-फूंक करके किया जाता है।मंदिर के पास बाबा झाड़ फूंक भी कर रहा था। इससे वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी।वाराणसी के साथ ही चंदौली जिले के रहने वाले लोग भी वहां अपना इलाज कराने के लिए पहुंच गए। काफी संख्या में भीड़ जुटने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।



पुलिस के पहुंचने के बाद बाबा हुए फरार

सूजाबाद चौकी के प्रभारी मोहम्मद सोफियान ने बताया कि पुलिस द्वारा गस्त किया जा रहा था।उसी समय डोमरी गांव में एक मंदिर के पास काफी संख्या के लोगों के एकत्र होने की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस टीम वहां पहुंची तो पता चला कि किसी बाबा द्वारा झाड़-फूंक के माध्यम से लोगों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस टीम जब पूछताछ करने के लिए पहुंची तो बाबा वहां से भाग निकला। वहां पर मौजूद लोगों को पुलिस द्वारा समझा कर हटाया गया। दोनों बाबाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

More news