लखनऊ में स्वाइन फ्लू की एंट्री,डाॅक्टर में स्वाइन फ्लू की हुई पुष्टि
लखनऊ में स्वाइन फ्लू की एंट्री,डाॅक्टर में स्वाइन फ्लू की हुई पुष्टि

08 Aug 2022 |  117





लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू की एंट्री हो चुकी है।लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पीडियाट्रिक विभाग के एक डॉक्टर में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।डॉक्टर को गंभीर स्थिति में केजीएमयू में ही भर्ती कराया गया है।विश्वविद्यालय की संक्रामक रोग इकाई में डाॅक्टर इलाज चल रहा है।डॉक्टर को शुरुआत में बुखार था।
अब डाॅक्टर की हालत ठीक है।एक या दो दिन में छुट्टी दे दी जाएगी।

जानें क्या है स्वाइन फ्लू

आपको बता दें कि एच1एन1 टाइप ए इन्फ्लूएंजा एक वायरल इंफेक्शन है।ये सूअरों से मनुष्यों में फैला था।अब ये वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है।स्वाइन फ्लू के लक्षण नियमित इन्फ्लूएंजा से बहुत मिलते-जुलते हैं। इसमें बुखार, सिरदर्द, ठंड लगना, दस्त, खांसी और छींक आने जैसे लक्षण शामिल हैं।स्वाइन फ्लू में बेसिक हाइजीन का ख्याल रखकर और सर्जिकल मास्क पहनकर इसके संक्रमण से बचा जा सकता है।स्वाइन फ्लू के कई मामले गर्मी और मानसून सीजन में बढ़ जाते हैं। इस बीमारी से बचाव के लिए विभिन्न टीकों के साथ ही कई तरह के एंटीवायरल ट्रीटमेंट भी मौजूद हैं, लेकिन बेहतर यही होगा कि इन दवाओं का सेवन डॉक्टर की देखरेख में ही की जाए।

स्वाइन फ्लू के लक्षण

स्वाइन फ्लू में तेज बुखार के साथ खांसी, नाक बहना, गले में खराश, सिर दर्द, बदन दर्द, थकावट, ठंड लगना, उल्टी-दस्त, छाती में दर्द, रक्तचाप में गिरावट, खून के साथ बलगम आना और नाखूनों का नीला पड़ना जैसे लक्षण होते हैं। स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से दूर रहने और नियमित रूप से हाथ साबुन या हैण्डवॉश से धोने की सलाह भी दी जाती है। सर्दी-खांसी और जुकाम वाले व्यक्तियों द्वारा उपयोग किए रूमाल और कपड़ों का उपयोग न करें और स्वाइन फ्लू के लक्षण होने पर डॉक्टर से जांच जरूर करवाए।

More news