सीएम योगी ने ताजनगरी में किया मेट्रो के मॉडल का उद्घाटन, ब्रजमंडल के धार्मिक रंग में रंगी होगी मेट्रो
सीएम योगी ने ताजनगरी में किया मेट्रो के मॉडल का उद्घाटन, ब्रजमंडल के धार्मिक रंग में रंगी होगी मेट्रो

09 Aug 2022 |  101





आगरा।उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो के चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। सीएम ने मेट्रो डिपो परिसर में पौधारोपण किया और मेट्रो के पहले कॉरिडोर के मॉडल का डिजिटल उद्घाटन किया। ताजनगरी आगरा में शुरू होने वाली मेट्रो ट्रेन का पहला माॅडल सामने आया जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

ताजनगरी आगरा में मेट्रो का कार्य तेजी से चल रहा है।लोगों को जल्द ही पहले कॉरिडोर पर मेट्रो दौड़ती हुई नजर आएगी। ताजनगरी में पहला कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक बनाया जा रहा है।सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो के डिपो पहुंचे और मेट्रो परियोजना से संबंधित कार्य की प्रगति को देखा।इसके बाद पहले कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन के मॉडल का डिजिटल उद्घाटन किया।सीएम के रिमोट दबाते ही ताजनगरी में चलने वाली मेट्रो का पहला लुक सामने आ गया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।

सीएम योगी ने रिमोट दबाकर मेट्रो के डिजिटल मॉडल का उद्घाटन किया।इसके बाद पता चला कि ताजनगरी आगरा में चलने वाली मेट्रो पीले कलर की होगी।पीले कलर में मेट्रो काफी अच्छी नजर आ रही है।पीले कलर की मेट्रो को वहां पर मौजूद लोगों ने और ताजनगरी आगरा के लोगों ने भी पसंद किया है।आगरा के पास धर्म नगरी मथुरा है।ऐसे में कहीं ना कहीं आगरा की मेट्रो को एक धार्मिक रंग भी दिए जाने की पहल सामने आई है।मेट्रो का रंग पीला रखा गया है ऐसे में माना जा रहा है कि ब्रजमंडल होने की वजह से मेट्रो को यह रंग दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ताजनगरी आगरा के लोगों को 28 मेट्रो ट्रेन मिल रही हैं।इन मेट्रो ट्रेन को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि ना तो इनसे ध्वनि प्रदूषण होगा और न ही इनसे कोई अन्य प्रदूषण होगा। ताजनगरी आगरा को मिलने वाली मेट्रो ट्रेन का निर्माण गुजरात के वडोदरा और सांवली में किया जा रहा है।

More news