राजधानी के ओमेक्स सिटी में एक और श्रीकांत त्यागी, माफिया मुख्तार अंसारी के खास पर बदसलूकी का आरोप
राजधानी के ओमेक्स सिटी में एक और श्रीकांत त्यागी, माफिया मुख्तार अंसारी के खास पर बदसलूकी का आरोप

09 Aug 2022 |  81



धनंजय सिंह स्वराज सवेरा एडिटर इन चीफ यूपी

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के नोएडा के ओमेक्स सिटी में महिला के साथ गाली गलौज करने वाला गालीबाज भगोड़ा श्रीकांत त्यागी को एसटीएफ ने आज मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है,लेकिन नोएडा की तरह राजधानी लखनऊ के ओमेक्स सिटी के आर-2 सोसाइटी में भी दूसरा श्रीकांत त्यागी है।इसने अपनी दबंगई से अवैध निर्माण किया है।पिछले दिनों अवैध निर्माण का विरोध करने पर महिला से बदसलूकी की थी।बताया जा रहा है कि ओमेक्स में दबंग हजारी सिंह माफिया मुख्तार अंसारी का खास है।हजारी सिंह दबंगई से सोसाइटी के लोग परेशान हैं।हजारी के खिलाफ लोग शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं,लेकिन इसकी दबंगई और पहुंच की वजह से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

नोएडा में श्रीकांत त्यागी का महिला से गाली गलौज का मामला सामने आने के बाद कल रविवार को ओमेक्स सोसाइटी ने दबंग हजारी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला।सोसाइटी की शिकायत पर पुलिस तो पहुंची मगर कोई कार्रवाई नहीं की।बताया जा रहा है कि सपा से जुड़ा और माफिया मुख्तार अंसारी का खास हजारी सोसाइटी के स्वयंभू अध्यक्ष बन कर अराजकता फैला रहा है।पिछले दिनों हजारी का विरोध करने वाली महिला को उसने धमकी दी और बदसलूकी।

सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि वह पिछले दिसंबर में पुलिस कमिशनर को हजारी खिलाफ शिकायत कर चुके हैं,लेकिन उसकी पहुंच की वजह से पुलिस कुछ नहीं करती है।लोगों का कहना है कि शिकायत एलडीए से भी की जा चुकी है, लेकिन वहां से भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि फ्लैट बनाने वाले बिल्डर ओमेक्स लिमिटेड ने हजारी सिंह को गैरकानूनी तरह से सोसाइटी का अध्यक्ष बनाया है।इसके लिए सोसाइटी के लोगों से सहमति भी नहीं ली है।जबकि मीडिया में ये बात सामने आयी है कि हजारी सिंह के खिलाफ कई आपराधिक मामले लंबित हैं।लोगों ने आरोप लगाया है कि ओमेक्स लिमिटेड सोसाइटी के लोगों की गाढ़ी कमाई को हड़पना चाहता है और सोसाइटी की जमीन को बेचना चाहता है। इसलिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को उसने सोसाइटी का अध्यक्ष बनाया है ताकि कोई आवाज ना उठा सके।

सोसाइटी के लोगों का कहना है कि हजारी सिंह की दबंगई की वजह से सोसाइटी का हर आदमी परेशान है। हजारी ने सोसाइटी की सुरक्षा का ठेका भी अपने करीबी को दिया है और मोटी कमाई कर रहे हैं।लोगों का कहना है कि जो इनके खिलाफ आवाज उठा रहा है सिक्योरिटी में रखे गए लोग उनको डराने का काम कर रहे हैं।लोगों को डराने के लिए ये लोग हर समय गनमैन और बाउंसर के साथ घूमते हैं।

आपको बता दें कि अब इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा भी आगे आ गयी है।महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नेता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि इस मामले को पुलिस और प्रशासन के सामने उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का काम लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है, लेकिन यहां पर तो प्रशासन और पुलिस एक गुंडे के सामने नतमस्तक हो गया है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के लोगों के साथ आंदोलन में हिंदू महासभा भी धरना देगी।

More news