डग्गामार बसों की भरमार,सड़क को बना डाला बस अड्डा, जिम्मेदार मौन
डग्गामार बसों की भरमार,सड़क को बना डाला बस अड्डा, जिम्मेदार मौन

09 Sep 2022 |  353



रिपोर्ट-तुर्रम सिंह

एटा। कस्बा जलेसर में महाराणा प्रताप चौक के पास बाजार में आगरा-फिरोजाबाद और सादाबाद-हाथरस को जाने वाली सड़कों पर बस अड्डा लोगों के लिए आफत बन गया है।यहां से गुजरने वाले वाहन हों या स्कूली बच्चें आए दिन जाम का झाम का झेलने को मजबूर हैं।जिम्मेदारों को जानकारी होने के बाद भी जाम से छुटकारा नहीं मिल रहा है।दिन निकलते ही इन सड़कों पर डग्गामार बसों का कब्जा हो जाता है।जिम्मेदारों को इसकी प्रवाह नहीं है।स्कूलों में और सड़क पर भी अनफिट वाहन धड़ल्ले से फर्राटा भर रहे हैं,जो मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ करहे हैं।बीते माह स्कूली डग्गामार वैन में आग लगी थी,लेकिन जिम्मेदार मौन रहे।

इन दिनों जलेसर क्षेत्र के स्कूलों में डग्गामार वाहनों की बाढ़ सी आ गई है।सरकार के आदेशों का जिला प्रशासन धज्जियां उड़ा रहा है।इसके अलावा अन्य मार्गों के लिए भी जलेसर से बसों का संचालन होता है।बसों के सुचारू संचालन के लिए बस अड्डे पर बस यूनियन का एक आदमी बैठता है जो बस अड्डे पर आने वाली बस के टाइम की गणना कर देरी के हिसाब से प्रति मिनट सौ रुपए जुर्माना वसूलता है।

सूत्रों के मुताबिक इन बस अड्डों पर एक ही परमिट पर तीन से चार बसों को संचालन हो रहा है।बस अड्डे पर हर समय डग्गामार बसों से जाम लगा रहता हैं।बसों से जाम दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी रहता है।डग्गामार बसों के संबंध में जब जलेसर उपजिलाधिकारी रामनयन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये सभी डग्गामार बसों को आम जनता की सुविधा के लिए बाजार स्थित भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सड़कों पर बस अड्डे के तौर पर लगाया गया है।जिससे सवारियों को किसी ऑटो रिक्शा आदि की आवश्यकता न रहे।कार्यवाही के नाम पर एसडीएम ने बताया कि सड़कों पर खड़ी होने वाली बसों के खिलाफ कार्रवाई के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी से बात की जायेगी। डग्गामार बसों से लगने वाले जाम की गंभीर समस्या पर कार्रवाई करने की जहमत कोई नहीं उठा रहे है।ऐसे में दोनों अधिकारियों के बयान झूठे साबित हो रहे हैं।

More news