ड्रग वेयर हाउस का निर्माण बजट के अभाव में रुका,इस साल होना था हैंडओवर
ड्रग वेयर हाउस का निर्माण बजट के अभाव में रुका,इस साल होना था हैंडओवर

15 Sep 2022 |  152





प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ शहर से सटे शिवसत में बन रहे ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कार्य बजट के अभाव में रुक गया है। 2019 में स्वीकृत हुए ड्रग वेयर हाउस के लिए शासन ने दस करोड़ 65 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया था।फिलहाल अभी तक मात्र एक करोड़ रुप‌ए का ही भुगतान हुआ है।इस कारण कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य रोक दिया है।

सरकार ने 2019 में ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कराने के लिए आवास विकास परिषद को जिम्मेदारी सौंपी थी।ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कराने के लिए जाह्नवी कांस्ट्रक्शन का चयन किया गया था। ठेकेदार धीरेंद्र सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू होने के बाद महज एक करोड़ रुपए का भुगतान हुआ है।जुलाई 2022 में ही भवन तैयार कर विभाग को हैंडओवर करना था, लेकिन पैसा नहीं मिलने से अभी तक सिर्फ चहारदीवारी का ही निर्माण हो सका है। उन्होंने बताया कि पैसा मिलने के बाद भवन तैयार करने में एक साल से ज्यादा का समय लगेगा।

आवास विकास परिषद के अधिशाषी अभियंता इंद्रप्रकाश ने बताया कि शासन से बजट न मिलने के कारण काम रुका हुआ है। मुख्य चिकित्साधिकारी को कई बार पत्राचार किया जा चुका है।

सीएमओ जीएम शुक्ला ने बताया कि शासन को पत्र भेजकर बजट की मांग की गई है। इसके बनने से जिले के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। दवाओं के स्टॉक का झंझट खत्म हो जाएगा।

More news