रामनगरी के पास बना सीएम योगी का मंदिर,भगवान स्वरूप मानकर रोज होती है पूजा, संतों ने कही ये बात
रामनगरी के पास बना सीएम योगी का मंदिर,भगवान स्वरूप मानकर रोज होती है पूजा, संतों ने कही ये बात

20 Sep 2022 |  333



ब्यूरो जितेंद्र प्रताप तिवारी

अयोध्या।आपने फैन तो बहुत देखे होंगे।ऐसा फैन जो मुख्यमंत्री का मंदिर बनवा दें,लेकिन ऐसा फैन बहुत कम देखा होगा।मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में ऐसा ही हुआ है।रामनगरी में जहां राम मंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है,तो वहीं एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवाकर उनकी पूजा शुरू कर दी है।राम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर प्रयागराज हाईवे पर कल्याण भदरसा गांव के मजरे मौर्य के पुरवा में ये मंदिर बना है। पांच अगस्त 2020 को राम मंदिर के भूमि पूजन हुआ उसी दिन इस गांव में योगी के मंदिर की नींव रखी गई थी।

ऐतिहासिक जीत के साथ उत्तर प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है।यूपी ही नहीं पूरे देश भर में रहने वाला युवा वर्ग सीएम योगी को अपना आइकन मानता हैं।सीएम योगी की सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी है।सीएम योगी का अयोध्या में एक ऐसा प्रशंसक और समर्थक भी है,जो उन्हें भगवान का दर्जा देते हुए उनका मंदिर बनवा दिया।इस मंदिर में रोज सीएम योगी की योजना पूजा-अर्चना करता है।ये भक्त सीएम योगी के लिए गाने लिखता है और गाता है।

रोजाना होती है पूजा

सुनने में जरूर थोड़ा अजीब सा लग रहा है,लेकिन यही सच्चाई है रामनगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम राम का मंदिर निर्माण पूरा होने से पहले ही सीएम योगी का मंदिर बनकर तैयार हो चुका है।मंदिर में रोजाना उनकी प्रतिमा के सामने आरती और पूजा अर्चना होती है।मंदिर में सीएम योगी को धनुषधारी का अवतार रूप दिया है और इस मंदिर का नाम भी श्री योगी मंदिर रखा है।रामनगरी से सटे मसौधा ब्लॉक में स्थित कल्याण भदरसा के मौर्या का पुरवा के रहने वाले प्रभाकर मौर्य सीएम योगी के कामों से इतने प्रभावित है कि खुद भी सीएम योगी के तरह कपड़े पहनते है, उनकी तारीफ में गाने गाते है और अब सीएम योगी के नाम का मंदिर बनाकर उनकी पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी है।

प्रभाकर मौर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह भगवान राम के अनन्य भक्त हैं और उन्होंने प्रण किया था कि जो भी व्यक्ति अयोध्या में भगवान राम का मंदिर निर्माण कराएगा वह उसका मंदिर बनवा कर उसकी पूजा करेंगे।उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में राम का मंदिर निर्माण शुरू हो गया तब अपने संकल्प को पूरा करते हुए 5 अगस्त 2020 को इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया और अब इस मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मंदिर में वह रोजाना सीएम योगी की पूजा अर्चना करते हैं।

प्रभाकर ने कहा कि सीएम योगी के नाम पर भजन भी तैयार किया है। वह इसी भजन को गाकर रोजाना मंदिर में पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर में विधि-विधान से आरती भी की जाती है।यही नहीं सीएम योगी प्रभाकर मौर्या को सम्मानित भी कर चुके हैं।

रामनगरी के संत समाज ने भी योगी मंदिर का स्वागत और समर्थन किया है।हरीधाम पीठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु राम दिनेश आचार्य ने कहा कि इस देश में अपनी भावना को व्यक्त करने का सबको अधिकार है।भावनाओं के अनुरूप गुरु और संत को भगवान की उपाधि देने का अधिकार है। जिस तरह दुष्टों का अत्याचार खत्म करके भगवान राम ने राम राज्य की स्थापना की थी, इस भाव से प्रेरित होकर युवक ने योगी जी के मंदिर का निर्माण कराया है। उसकी भावना का हम लोग सम्मान करते हैं।

तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि सनातन धर्म में बताया गया है भगवान के भक्त भगवान से बड़े होते हैं।उन्होंने कहा कि योगी जी के राम भक्ति को देखते हुए जगह-जगह पर योगी और मोदी का मंदिर बनाना चाहिए। जहां भगवान है वहां भक्तों को भी होना चाहिए।

More news