अखिलेश यादव ने योगी के मंदिर में जमीन विवाद का फंसाया पेंच,पूछा- एक्शन सीएम लेंगे या दिल्ली से दस्ता आएगा
अखिलेश यादव ने योगी के मंदिर में जमीन विवाद का फंसाया पेंच,पूछा- एक्शन सीएम लेंगे या दिल्ली से दस्ता आएगा

24 Sep 2022 |  137





अयोध्‍या।उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का समर्थक प्रभाकर मौर्य द्वारा योगी का मंदिर बनवाकर सुबह-शाम पूजा किया जाना विपक्ष को पच नही रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने एक सप्ताह में दूसरी बार मंदिर को लेकर तंज कसा है।इस बार अखिलेश यादव ने मंदिर की जमीन के विवाद का जिक्र कर सवाल उठाया है कि क्‍या इस मामले में सरकार ऐक्‍शन लेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थक प्रभाकर मौर्य के चाचा रामनाथ मौर्य ने प्रभाकर पर आरोप लगाया है।रामनाथ का आरोप है कि सरकारी बंजर भूमि पर कब्जा कर योगी का मंदिर बनवाया है।रामनाथ ने 21 सितंबर को सीएम योगी को एक पत्र भेजकर इस मामले में जांच की मांग की है।इसी पत्र के आधार पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर सीएम योगी पर निशाना साधा है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा है कि अयोध्या में मुख्यमंत्री जी का जो मंदिर बनाया गया है, उसको बनाने वाले के चाचा ने ही यह शिकायत मुख्यमंत्री जी से की है कि वो ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा करने की बदनीयत से बनाया गया है। अब मुख्यमंत्री जी बताएं कि ऐसे भू-माफ़िया भतीजे पर कार्रवाई वो करेंगे या दिल्ली से विशेष दस्ता आयेगा।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसके पहले योगी मंदिर पर तंज कसते हुए एक ट्वीट में लिखा था कि 'ये तो उनसे भी दो क़दम आगे निकले।अब सवाल ये है कि पहले कौन, अखिलेश यादव ने सीएम योगी के मंदिर की तस्वीरों को शेयर किया था।इसमें भगवा रंग से सजाया गया मंदिर दिखाई दे रहा है।मंदिर के अंदर सीएम योगी की मूर्ति लगी हुई है और उन्हें भगवान श्रीराम की तरह दिखाया गया है।हाथ में धनुष और कंधे पर बाण दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों में योगी के समर्थक उनकी मूर्ति की पूजा भी कर रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर अखिलेश ने प्रभाकर के चाचा की शिकायत के आधार पर मंदिर को लेकर सीएम योगी पर निशाना साधा।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी एक मंदिर बनाया गया है। इस मंदिर को पुणे के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मयूर मुंडे ने बनवाया था। मयूर मुंडे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंदिर बनाने में 6 महीने का समय लगा और लगभग डेढ़ लाख रुपए का खर्च आया था। मंदिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिमा लगाई गई है।

More news